newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे प्लान, तो अपनाएं ये टिप्स, बच्चे आपको जरा भी नहीं कर पाएंगे परेशान

Travel Tips: सफर के दौरान माता-पिता को बच्चों का खास ख्याल रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इसमें इतनी भी चिंता करने की बात नहीं है, आप कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखकर बच्चों के साथ अपनी यात्रा को काफी आसान बना सकते हैं।

नई दिल्ली। घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता? कुछ लोग तो घूमने के इतने शौकीन होते हैं कि वो इसके लिए किसी के साथ चलने का इंतजार भी नहीं करते और सोलो ट्रिप पर ही निकल जाते हैं। लेकिन वहीं, कुछ लोगों के लिए परिवार के साथ ही कहीं भी जाना अच्छा लगता है। उसमें भी अगर छोटे बच्चे भी शामिल हों तो उनके घूमने का मजा भी दोगुना हो जाता है। इसका कारण ये है कि बच्चे किसी भी चीज को पूरे तरीके से एंजॉय करते हैं। और उनके सहारे बड़े भी बिना किसी संकोच के फुल मस्ती कर लेते हैं। लेकिन बच्चों को साथ में लेकर ट्रैवल करना इतना आसान भी नहीं होता। सफर के दौरान माता-पिता को बच्चों का खास ख्याल रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन इसमें इतनी भी चिंता करने की बात नहीं है, आप कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखकर बच्चों के साथ अपनी यात्रा को काफी आसान बना सकते हैं। तो क्या हैं वो जरूरी बातें आइये जानते हैं…

बच्चों के डेली रूटीन का खास ख्याल रखें

सफर पर बच्चों को साथ ले जाते समय टिकट बुक कराते समय उनके डेली शेड्यूल को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है। बच्चे भूख लगने और नींद पूरी होने पर अक्सर रोना शुरू कर देते हैं। इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले ही बच्चे को खाना खिलाकर उसे सुला दें ताकि सफर के दौरान बच्चा फ्रेश महसूस करे और सफर के दौरान खुश रहे।

बच्चों की जरूरत का सामान साथ ले जाएं

बच्चों की पैकिंग करते समय उनकी ज़रूरत और मनोरंजन की चीजें जैसे बेडशीट, खिलौने, पानी, डायपर, प्लास्टिक बैग्स और ब्रेस्टफीडिंग के लिए दुप्पटा या स्टाल साथ ले जाएं।

फर्स्ट एड बॉक्स

बच्चे नटखट और शरारती होते हैं। किसी नई चीज को देखकर जल्दी एक्साइटेड हो जाते हैं और उछल-कूद करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बच्चों को चोट लगने या तबीयत खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इसलिए थर्मामीटर, एंटीसेप्टिक बैंडेज, कॉटन, मोशन सिकनेस और डाइजेशन आदि जरूरी दवाओं से युक्त फर्स्ट एड बॉक्स जरूर साथ ले जाएं।

डॉक्टर से संपर्क बनाए

सफर पर निकलने से पहले बच्चे के डॉक्टर से जरूर मिलें और डॉक्टर द्वारा बताए गए सभी नियमों का पालन जरूर करें। इसके अलावा यात्रा के दौरान भी जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से बात करते रहें।

बच्चे के कम्फर्ट का खास ख्याल रखें

यात्रा के दौरान बच्चे को सहज और कम्फर्टेबल रखने की पूरी कोशिश करें। उन्हें बोर न होने दें वरना वो रोने लगेंगे और यात्रा में आपकी परेशानी को बढ़ा देंगे। इससे बचने के लिए आप खिलौने, पिक्चर बुक्स, कलरिंग किट,आईपॉड जैसी चीज़ें भी साथ में ले जाएं।