newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Tips : चमकदार और लंबे नाखून चाहते हैं तो ऐसे करें इनकी देखभाल

Skin Tips : नाखून (Nails) हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है। अगर इनमें चमक न हो तो ये बेजान लगते हैं। बेजान होने के साथ ये टूटने लगते हैं। आजकल लंबे नाखूनों का ट्रेंड काफी ज्यादा है। खास तौर पर महिलाएं इनका ज्यादा ध्यान रखती हैं।

care for sensuality woman nails

नई दिल्ली। नाखून (Nails) हमारे शरीर का जरूरी हिस्सा है। अगर इनमें चमक न हो तो ये बेजान लगते हैं। बेजान होने के साथ ये टूटने लगते हैं। आजकल लंबे नाखूनों का ट्रेंड काफी ज्यादा है। खास तौर पर महिलाएं इनका ज्यादा ध्यान रखती हैं। अगर आप भी चमकदार और लंबे नाखून चाहते हैं तो इन घरेलू नुस्खों (Nails Care) को अपनाएं।

कमजोर नाखूनों का ऐसे रखें ध्यान

अगर आप के नाखून कमजोर हैं और ज्यादा टूटते हैं तो आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। दो चम्मच नमक में नींबू रस की कुछ बूंदें और ऑलिव ऑयल मिलाएं। इस मिश्रण को गुनगुने पानी में डालकर अच्छे से मिला कर तैयार करें और उसमे अपने नाखूनों को 10 से 15 मिनट तक रखें। इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो-तीन बार करें और देखें कि इससे आप के नाखूनों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।

बियर बॉश

अगर आपके नाखूनों में चमक गायब हो गई है तो आप बियर बॉश भी कर सकते हैं। इसमें आपको एक कप बियर लेनी होगी जिसमें गरम ऑलिव ऑयल और सेब का सिरका मिलाएं और 10 मिनट के लिए इस मिश्रण को लगाएं और मलें। इससे आपके नाखून मजबूत तो होंगे ही साथ ही चमकदार भी हो जाएंगे।

वैसलीन का इस्तेमाल

वैसलीन मल्टीपर्पस है। ये स्किन के लिए तो लाभदायक है ही, साथ ही नाखूनों के लिए भी फायदेमंद है। अगर आपके नाखून टूटते हैं तो आप वैसलीन का इस्तेमाल करें। रात में सोते समय वैसलीन को नाखूनों पर लगाए और अच्छे से मलें।