newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: कम बजट में प्लान करना हो ट्रैवल, तो आजमाएं ये टिप्स, सस्ते में आएगा दोगुना मजा

Travel Tips: कम बजट में यात्रा करने के लिए आपको ऑफ सीजन के दौरान ट्रैवल करना चाहिए। अब आप इसकी वजह जानना चाहते होंगे, तो आइये आपको बताते हैं कि ऑफ सीजन में यात्रा करने की सलाह देने की वजह क्या है और ये आपके लिए कितना लाभदायक हो सकता है?

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि यात्रा ज्ञान का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है और इसलिए आपको घूमने का शौक है, लेकिन बजट भी कम है। अधिक पैसे न होने की वजह से आप अपने ट्रैवलिंग प्लानिंग बनाते तो हैं लेकिन जा नहीं पाते। पैसे की कमी के कारण अपने प्लान को बार-बार कैंसिल करना पड़ता है। तो हम आपको एक ऐसी टिप देने जा रहे हैं जो न केवल यात्रा पर आने वाले आपके खर्च को कम करेगा बल्कि आपकी यात्रा के मजे को भी दोगुना करेगा। कम बजट में यात्रा करने के लिए आपको ऑफ सीजन के दौरान ट्रैवल करना चाहिए। अब आप इसकी वजह जानना चाहते होंगे, तो आइये आपको बताते हैं कि ऑफ सीजन में यात्रा करने की सलाह देने की वजह क्या है और ये आपके लिए कितना लाभदायक हो सकता है?

1.ऑफ सीजन ट्रैवल में अच्छी जगहों को एक्सप्लोर करना आसान होता है।

2.इस दौरान पर्यटकों की संख्या कम होने से सभी चीजें सस्ती मिलती हैं, जिससे खर्च कम आता है। खान-पान से लेकर होटल, कैब आदि सीजन के मुकाबले सस्ते मिलते हैं।

3.टूरिस्ट प्लेसेज पर भीड़ कम होती है। जिससे आप फोटोग्राफी आदि करते हुए अच्छे से जगहें घूम सकते हैं।

4.टिकट सामान्य रेट पर मिलते हैं, जबकि सीजन में ये रेट सामान्य कीमत से अधिक बढ़ा-चढ़ा कर बेचे जाते हैं।

5.ऑफ सीजन यात्रा के दौरान आप पूरा एडवेंचर कर पाते हैं, और हर चीज को तसल्ली से देख पाते हैं। एडवेंचर कराने वाली संस्थाएं सीजन के मुकाबले ऑफ सीजन के पर्यटकों को एडवेंचर करने के लिए ज्यादा समय देती हैं।

6.लंबी-लंबी लाइनें नहीं लगानी पड़ती हैं। जबकि सीजन के समय में हर जगह लंबी लाइनों में देर तक खड़े रहकर घंटों इंतजार करना पड़ता है।