newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fashion Tips: अगर आपका भी ब्लाउज हो गया है ढीला, तो अपनाएं ये टिप्स, नहीं पड़ेगी फिटिंग की जरूरत

Fashion Tips: साड़ी के साथ हमेशा ब्लाउज को पेयर किया जाता है। ब्लाउज के भी कई तरह के डिजाइन होते हैं जो साड़ियों की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा देते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका ब्लाउज ढीला हो जाता है या फिर साइज़ कम होने पर फिट नहीं होता तो आपको इसे फिट कराने की जरूरत महसूस होती है।

नई दिल्ली। इंडिया में साड़ी को बेहद एलिगेंट ड्रेस माना जाता है। साड़ी को हर मौके पर कैरी किया जा सकता है। साड़ियां हर उम्र की महिलाओं को काफी पसंद भी होती है। पार्टी हो या ऑफिस या कोई शादी साड़ी हमेशा आपको अट्रैक्टिव और परफेक्ट लुक देती है। साड़ी के साथ हमेशा ब्लाउज को पेयर किया जाता है। ब्लाउज के भी कई तरह के डिजाइन होते हैं जो साड़ियों की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा देते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपका ब्लाउज ढीला हो जाता है या फिर साइज़ कम होने पर फिट नहीं होता तो आपको इसे फिट कराने की जरूरत महसूस होती है। सोचिए कभी ऐसा हो कि आपको रेडी होना हो और आपकी ब्लाउज ढीली हो जाए। तभी इस परिस्थिति में आप ढीली ब्लाउज कैरी कर भी परफेक्ट लुक पा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साड़ी के साथ ढीली ब्लाउज पहनने का तरीका।

कोटी के साथ कैरी करें ब्लाउज
अगर आप जल्दी में कहीं जा रही हैं और अपने देखा कि आपका ब्लाउज ढीला है लेकिन आपके पास इसको फिट कराने का टाइम नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने ब्लाउज को कोटी के साथ टीमअप कर एक अलग लुक पा सकती हैं। इससे आपका लूज आउटफिट भी नहीं दिखेगा और आप काफी स्टाइलिश भी लगेंगी।
डोरी के साथ दें नई डिजाइन
कई ब्लाउज ऐसे होते हैं, जो लूज हो जाते हैं, अब अगर आप इन्हें फिटिंग कराती हैं तो इनका लुक खराब हो सकता है। ऐसे ब्लाउज को वार्डरोब से हटाने की बजाय डोरी लगाकर फिटिंग कराने से इनका डिजाइन बिल्कुल डिफरेंट हो जाएगा और बेहतरीन लुक मिलेगा।
हुक से मिलेगी परफेक्ट फिटिंग

ब्लाउज को फिटिंग का बनाने के लिए आप हुक की मदद भी ले सकती हैं। ब्लाउज के पीछे या साइड हुक लगाकर आप फिटिंग भी पा सकती हैं और स्टाइलिश लुक भी। इससे न तो डिजाइन खराब होती है और न ही दिखने में भद्दा लगता है।