newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skin Care: अगर सर्दियों में आपके भी होंठ फटते हैं तो ऐसे करें देखभाल

सर्दी के मौसम में त्वचा (Skin Care) पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। हमारी स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में शरीर का सबसे कोमल हिस्सा हमारे होंठ (Lip care) हैं। इस मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव होंठों पर पड़ता है।

नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में त्वचा (Skin Care) पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। हमारी स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में शरीर का सबसे कोमल हिस्सा हमारे होंठ (Lip care) हैं। इस मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव होंठों पर पड़ता है। अगर आपके भी होंठ फटते हैं तो होंठों को रूखेपन और फटने से बचाने के लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे। जिससे आपको होंठ कोमल हो जाएंगे।

ऐसे करें होंठों की देखभाल

— होंठों को रूखेपन और फटने से बचाने के लिए वैसलीन पेट्रोलियम जेली लगाए। इससे आपके होंठ मुलायम हो जाते है।

— फटे होठों को बचाने के लिए शहद लगाएं। ये मॉइश्चराइजर का काम करता है।

— अगर आपके होंठ ज्यादा फटते है या सख्त हो जाते है और पपड़ी जम जाती है ऐसे में रात में सोने से पहले शहद और ग्लिसरीन के मिश्रण को लगा लगाएं। इससे बहुत फर्क पड़ता है।

— फटे होठों को बचाने के लिए आप ताजे दूध की क्रीम भी होंठों पर लगा सकते हैं ओर 10 मिनट बाद इसे हटा दें। जिसके लिए आपको गुनगुने पानी में रूई को भिगोना होगा और हल्के हाथों से साफ करना होगा।

— रुखे होंठो को बचाने के लिए रात में सोने से पहले होंठो को गुनगुने पानी से धोएं, फिर मुलायम कपड़े से पोछें और फिर लिप बाम लगा लें। इससे रुखेपन और फटे होंठ से निजात मिल जाएगी।