newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Travel Tips: बारिश के मौसम में सफर पर जाते समय गांठ बांधकर रख लें ये बातें, वरना पड़ सकता है पछताना

Travel Tips: कई बार लोग दफ्तर या दूसरे जरूरी काम के सिलसिले में भी इस मौसम में यात्रा करते हैं। तो अगर आप भी बरसात में होने वाली परेशानियों को देखते हुए इस मौसम में सफर करने से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए।

नई दिल्ली। बारिश के सुहाने मौसम में किसका घूमने का मन नहीं करता। बारिश के बाद हरे-हरे पेड़ इतने खूबसूरत लगते हैं कि हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। गर्मी के बाद आने वाले इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी और धूप से राहत तो मिलती है, साथ ही हवा भी बहुत ठडी ओर मस्त चलती है। ऐसे में अक्सर लोग घूमने का प्लान बना लेते हैं और लोग किसी ऐसी जगह पर जाना चाहते हैं, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता बरसात में और अधिक बढ़ जाए। लेकिन साथ ही कई बार कीचड़ और जलभराव जैसी समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं। इसलिए कुछ लोग इस मौसम में यात्रा टाल देना ही बेहतर समझते हैं। लेकिन फिर भी ये मौसम त्योहारों से भरा होता है। ऐसे में न चाहते हुए भी यात्रा करनी पड़ जाती है। तो कई बार लोग दफ्तर या दूसरे जरूरी काम के सिलसिले में भी इस मौसम में यात्रा करते हैं। तो अगर आप भी बरसात में होने वाली परेशानियों को देखते हुए इस मौसम में सफर करने से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिए। तो आइये जानते हैं कौन सी हैं वो बातें जिनको ध्यान में रखकर आप अपने सफर में आने वाली मुश्किलों को हल कर सकते हैं।

1.बारिश के मौसम में सफर करते समय कपड़ों का चयन बहुत सोच-समझकर करें। ऐसे कपड़े ही पहनें, जो जल्दी सूख जाते हैं। ताकि अगर आप बारिश में भीग भी जाएं तो कपड़े जल्दी सूख जाएं और आप बीमार न पड़ें।

2.गीली मिट्टी या चिकनी जगह पर फिसलने वाले फुटवियर भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए। इससे आप फिसलकर गिर सकते हैं और आपको चोट लग सकती है।

3.मानसून में सफर के दौरान अपना सामान रखने के लिए एर वाटरप्रूफ बैग जरूर साथ रखें। ताकि आपका सामान बरसात के पानी से खराब न हो।

4.बारिश के मौसम में सफर के दौरान आपको खाने-पीने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कुछ स्नैक्स और पीने का पानी हमेशा अपने साथ रखें।

5.मानसून में सर्दी, जुकाम और खांसी जैसी बीमारियां होना आम बात है इसलिए अपने साथ हल्की-फुल्की दवाइयां जरूर रखें।

6.बारिश के मौसम में हिल स्टेशन पर जाने से बचना चाहिए। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बारिश के मौसम के दौरान बादल फटने या पहाड़ खिसकने से अक्सर बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है, जिससे अक्सर रास्ते बंद हो जाते हैं।