newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali 2022: पटाखे फोड़ते समय ध्यान रखें ये बातें, वरना आपकी दिवाली हो सकती है खराब

Diwali 2022: पटाखे छुटाने में भी सावधानी बरतें। पटाखें छुटाते समय जरा सी असावधानी होने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इससे बचने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना अत्यंत आवश्यक है, तो कौन सी हैं वो बातें आइये जानते हैं…

नई दिल्ली। किसी भी खुशी या हर्षोल्लास को मनाने के लिए दो खास चीजें जरूर शामिल की जाती हैं, जिसमें से पहला है मिठाई और दूसरा पटाखे। फिर चाहें शादी-ब्याह हो, भारतीय टीम के मैच जीतने की खुशी, पसंद की सरकार आने या फिर किसी परीक्षा का परिणाम आने की खुशी। सभी में मिठाई और पटाखे जरूर शामिल होते हैं। इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है। जल्द ही पांच दिनों तक चलने वाला त्योहार दीपावली का पर्व मनाया जाएगा और इस त्योहार पर भी पटाखा और मिठाई दोनों का ही अहम रोल होगा। इस दौरान मिठाई तो सीमित मात्रा में खाएं ही, क्योंकि अधिक मात्रा में इसका सेवन मोटापे और कई बीमारियों को आमंत्रित करता है। पटाखे छुटाने में भी सावधानी बरतें। पटाखें छुटाते समय जरा सी असावधानी होने से बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इससे बचने के लिए कुछ खास बातों का ख्याल रखना अत्यंत आवश्यक है, तो कौन सी हैं वो बातें आइये जानते हैं…

1.पटाखे फोड़ते समय आंखों के जलने की संभावना सबसे अधिक होती है। ऐसे में ग्लास पहन कर आखों की सुरक्षा जरूर करनी चाहिए।

2.पटाखा जलाते समय बीच-बीच में आंखों को सामान्य ताप के पानी से धोते रहें। क्योंकि पटाखे के धुएं और प्रकाश से आंखें प्रभावित होती हैं।

3.दिवाली पर पटाखा फोड़ते समय पैरों में जूते-चप्पल जरूर पहनें। कहीं ऐसा न हो कि कोई जलता हुआ पटाखा पैर के नीचे आ जाए और आपका पैर जल जाए।

4.पटाखे फोड़ते समय नायलॉन के कपड़े भूलकर भी न पहनें, ये आग जल्दी पकड़ते हैं।

5.हमेशा सूती कपड़े पहन कर ही पटाखे जलाएं।

6.सड़क के बीच में पटाखा जलाकर राहगीरों को परेशान न करें।

7.दिवाली से पहले घर में एक दो बाल्टी रेत लाकर जरूर रख लें, ताकि किसी कारणवश आग लगने पर उसे बुझाया जा सके।

8.पटाखा जलाने वाले स्थान के पास पानी और रेत जरूर रखें, ताकि कोई दुर्घटना होने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके।

9.दिवाली से पहले घर का फर्स्ट एड किट रेडी कर लें।

10.अपने फर्स्ट एड किट में एंटीसेप्टिक क्रीम, जेल और बरनॉल आदि जरूर रखें।

11.बच्चों को अकेले पटाखे फोड़ने के लिए न जाने दें।

12.बच्चों के पटाखे फोड़ने के दौरान उन पर नजर बनाए रखें।