
नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर को आज कौन नहीं जानता हर कोई आज उनका फैन है। अभिनेत्री की खूबसूरती बिल्कुल उनकी मां की तरह है, 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थी श्री देवी। आज भी इनकी खूबसूरती के गुणगान किए जाते है। जाह्नवी बिल्कुल अपनी मां की तरह खूबसूरत है सब लोग कहते भी है कि वह बिल्कुल अपनी मां की तरह लगती है। जाह्नवी ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री किया। उनकी ग्लोइंग त्वचा देखकर हर कोई उनकी जैसी स्किन चाहता है लेकिन सबको लगता है कि वह महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है जबकि सच्चाई तो ये है कि अभिनेत्री भी घरेलू चीजों से बना फेस पैक अपने चेहरे पर इस्तेमाल करती है। इस बात की जानकारी खुद जाह्नवी कपूर ने दी। चलिए देखते है।
जाह्नवी कपूर ने शेयर किया DIY
दरअसल, kushmag ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जाह्नवी कपूर अपनी स्किन के लिए डीआईवाई बता रही है। उन्होंने पहले बताया कि कैसे वह अपने चेहरे को साफ पानी से साफ करती है। फिर वह गर्म पानी से चेहरे को steam देती है उसके बाद वह एक बाउल में दही, शहद और सीजनल फ्रूट कुछ भी ले लेती है तो जाह्नवी कपूर ने मैश किया हुआ केला लिया और सबको अच्छी तरह मिक्स किया फिर उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लिया। उसके बाद एक्ट्रेस कहती है कि अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन या फिर टैनिंग है तो वह एक ऑरेन्ज लेती है और उसे हॉफ कट कर हल्के हाथों से अपनी स्किन पर रब करती है। इससे उनके चेहरे की सारी टैनिंग सही हो जाएगी और डेड स्किन भी हट जाएगी। इसके 10 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लिया और आंखों के नीचे बादाम का तेल लगाया। और हां चेहरे पर सनस्क्रीम लगाना ना भूलें।
View this post on Instagram
इन सब के अलावा जाह्नवी कुछ चीजों का और ध्यान रखती है वह है-
- दिन में कम से कम 4-5 लीटर पानी का सेवन करती है।
- 8 घंटे की नींद लेना कभी नहीं भूलती है।
- मेकअप रिमूव करके ही रात को सोती है।
- चेहरे पर सीरम लगाना नहीं भूलती है।