
नई दिल्ली। क्या आप भी खाने के शौकीन हैं और अक्सर टेस्टी नाश्ते की नई-नई रेसिपी की तलाश में रहते हैं। तो एक बार इस टेस्टी सैंडविच को जरूर ट्राई करें। बनाने में आसान और झटपट बनने वाली ये सैंडविच आपको खूब पसंद आने वाली है। बहुत ही थोड़े से सामान और बेहद कम समय में तैयार होने वाली ये सैंडविच माउथवाटरिंग है। इसे आप छोटी मोटी पार्टी, बर्थडे के लिए भी तैयार कर सकते हैं, जिसे खाकर आपके मेहमान आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। इसके अलावा अगर आप परिवार के साथ वीकेंड एन्जॉय करने के लिए किसी छोटी ट्रिप या पिकनिक पर जाना चाहते हैं, तो भी आप इस सैंडविच को बनाकर पैक कर सकते हैं और बाहर के खाने को इग्नोर कर सकते हैं। तो आइये आपको बताते हैं इस हेल्थी और टेस्टी सैंडविच की रेसिपी…
सामग्री-
4 स्लाइस चीज़ स्लाइस
4 स्लाइस एवोकाडोस
आवश्यकता अनुसार चिली फ्लेक्स
डैश काली मिर्च
2 बड़े चम्मच चिपोटल सॉस
1 कप कटा हुआ चिकन
6 पत्ते बेबी लेट्यूस
1/2 छोटा चम्मच अजवायन
नमक स्वादानुसार
5 चेरी टमाटर आवश्यकता अनुसार
2 बड़े चम्मच मक्खन
सैंडविच बनाने की विधि
Step-1
ब्रेड को सेंक कर टोस्ट कर लें
Step-2
इसके बाद सारी सब्जियों और पत्तेदार सागों को धोकर साफ कर लें और उन्हें काट लें।
Step-3
एक बड़ा बाउल लें और उसमें सब्जियां, चिपोटल ड्रेसिंग, कटा हुआ चिकन और मसालें डालें।
Step-4
ब्रेड टोस्ट पर थोडा़ सा मक्खन लगाकर लेटस के पत्ते डालें और इसकी स्टफिंग की जगह पनीर के स्लाइस रखें इसके बाद थोड़ा सा नमक और काली मिर्च छिड़कें और उसके ऊपर एक और ब्रेड टोस्ट रख दें।