newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: मेरी सास मेरे ही बच्चे के साथ कर रही थी अजीब हरकत, मुझे समझ नहीं आ रहा क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: रितिका का कहना है कि उनकी शादीशुदा लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा है। उनके पति उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन वो अपनी सास से बहुत परेशान है। रितिका ने बताया- मेरी और मेरी सास के बीच सब कुछ ठीक है लेकिन

नई दिल्ली। सास बहु का रिश्ते बहुत नाजुक होता हैं और दोनों को अपनी-अपनी समझ से घर और रिश्तों को संभालना चाहिए। इस रिश्ते में बहुत सारी गलतफहमियां होती हैं क्योंकि खुलकर बातचीत नहीं हो पाती है, हालांकि हर बार परिस्थितियां एक जैसी नहीं होती है और कई बार रिश्ते बिगड़ने तक की नौबत आ जाती है। ऐसी ही  परिस्थिति से हमारी पाठिका रितिका(बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं, जो हिचक की वजह से अपनी सास से अपने मन की बात नहीं कर पा रही हैं। तो चलिए पहले उनकी परेशानियां जानते हैं।

RELATITIONSHIP

मेरे बच्चे के साथ गलत कर रही थी सास

रितिका का कहना है कि उनकी शादीशुदा लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा है। उनके पति उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन वो अपनी सास से बहुत परेशान है। रितिका ने बताया- मेरी और मेरी सास के बीच सब कुछ ठीक है लेकिन एक दिन मैंने उन्हें अपने नवजात बच्चे के साथ गलत करते पकड़ लिया, मतलब वो मेरी गैर मौजूदगी में मेरे बच्चे को अपना दूध पिला रही थीं। ये देखकर मुझे बहुत अजीब लगा। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चा रो रहा था तो उन्होंने दूध पिला दिया लेकिन ये मेरे लिए बहुत अजीब था। अब मुझे उन्हें देखकर ही अजीब लगता है और बच्चा भी देने का मन नहीं करता है। मैं क्या करूं….।

सास से करें दिल खोलकर बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि सास और बहू के संबंध ही ऐसे होते हैं कि कुछ भी बोलने से पहले सोचना पड़ता है। ऐसे में आप अपनी सास से बात करें और अपने मन की बात उनसे शेयर करें कि आप उस दिन के बाद कैसा फील कर रही हैं… हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि बात करते वक्त आपके शब्द बिल्कुल नरम हो। उनको ये न लगे कि आप उनपर कोई इल्जाम लगा रही हैं या शक कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी सास आपके बच्चे के साथ कभी कुछ गलत नहीं कर सकती हैं, वो उनका भी पोता है। दूसरा आपकी सास भी मां हैं और उनको बच्चों को संभालने का एक्सपीरियंस ज्यादा है, तो उन पर थोड़ा भरोसा रखना भी जरूरी है।