नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि जब इंसान अकेला होता है तो अपने गम या दुख को भुलाने के लिए किसी के सहारे की तलाश करता है। उस समय इंसान ये नहीं सोचता है कि क्या सही और क्या गलत है, बस वो भावनाओं में बह जाता है। आज हम ऐसे ही शख्स की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं, जो भावनाओं में बहकर प्यार में अंधा हो चुका है। ये कहानी रचना (बदला हुआ नाम) की है, तो अपनी बहन को सही राह पर लाना चाहती है लेकिन उनकी बहन उन्हें दुश्मन मान चुकी हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो किस परेशानी से गुजर रही हैं।
2 साल पहले गुजर चुके हैं पापा
रचना का कहना है कि उनके पिता को गुजरे हुए 2 साल हो चुके हैं और तब से उनकी बहन का व्यवहार बिल्कुल बदल गया है। रचना ने कहा कि मेरी बहन चचेरे भाई के प्यार में पड़ चुकी है और उसे उसके अलावा कोई दिखाता नहीं है। मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन उस लग रहा है कि जैसे मैं उसके प्यार के बीच आ रही हूं। इतना ही नहीं मैंने अपने चचेरे भाई से इस मामले में बात करने की कोशिश की तो वो मेरे परिवार और मेरा मजाक बनाने लगा। मुझे समझ आ गया कि वो मेरी बहन के लिए सीरियस नहीं है। मेरी इसी बात को मेरी बहन नहीं समझ रही हैं और मुझे सुसाइड की धमकी दे रही हैं।
बहन की कराए काउंसलिंग
मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि आपके पिता के जाने के बाद आपके चचेरे भाई ने आपकी बहन को सहारा दिया हो, जिसकी वजह से वो उन पर निर्भर हो गई हो। जब इंसान किसी पर निर्भर हो जाता है तो उसे कुछ समझ नहीं आता है, ऐसा ही कुछ आपकी बहन के साथ हो रहा है। इसके लिए आप अपनी बहन और चचेरे भाई से आमने-सामने बैठकर बात करें। अपनी बहन को यकीन दिलाएं कि वो शख्स उसके लिए ठीक नहीं है। अगर बात नहीं बनती है तो आप उनकी काउंसलिंग कराए, जिससे वो अपने मन की बात को शेयर कर सकें। क्या पता वो किसी दबाव में हो।