newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: दो बच्चों की मां है मेरी पत्नी,फिर भी 15 साल छोटे लड़के साथ चला रही चक्कर, मैं क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: मोहन का कहना है कि वो शादीशुदा हैं और उनकी उम्र 50 साल है। उनके दो बच्चे भी हैं। मोहन ने बताया कि मेरी पत्नी कुछ महीनों से अजीब बर्ताव कर रही थी।

नई दिल्ली। अवैध रिश्ते हर रिश्ते को बिगाड़ कर रख देते हैं। ये किसी भी रिश्ते में दीमक का काम करते हैं जिनका समय रहते अगर इलाज नहीं किया जाए तो रिश्ते खोखले हो जाते हैं। रिश्ते खराब हो जाने के बाद पार्टनर पर भरोसा कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही परेशानी से हमारे पाठक मोहन(बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं।जिनकी पत्नी उन्हें किसी और मर्द के लिए धोखा दे रही है। मोहन को इस बारे में पता है लेकिन वो अपनी पत्नी की इस गलती को दिल से माफ नहीं कर पा रहे हैं और अंदर ही अंदर परेशान हो रहे हैं। तो चलिए पहले मोहन का पूरा सवाल जानते हैं।

2 बच्चों की मां है मेरी पत्नी

मोहन का कहना है कि वो शादीशुदा हैं और उनकी उम्र 50 साल है। उनके दो बच्चे भी हैं। मोहन ने बताया कि मेरी पत्नी कुछ महीनों से अजीब बर्ताव कर रही थी। एक दिन में घर पर समय से पहले आ गया और मैंने अपनी पत्नी को किसी और शख्स की बाहों में पाया। दोनों बहुत करीब थे। उस वक्त मेरे दोनों ही बच्चे बाहर थे। चौंकाने वाली बात ये थे कि वो शख्स मेरी पत्नी से 15 साल छोटा है। सख्ती से पूछने पर पत्नी ने बताया कि ये सब पिछले 2 महीनों से चल रहा है और वो कई राते भी उसके साथ होटल में गुजार चुकी है। अब मुझे उसके साथ नहीं रहना है लेकिन अपने बच्चों के लिए सब कुछ सह रहा हूं। मैं क्या करूं।

पत्नी से करें बातचीत

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि इस परिस्थिति से गुजरना किसी के लिए भी मुश्किल है। आपको रिश्ते में धोखा मिला है और धोखा मिलने के बाद किसी पर विश्वास कर पाना नामुमकिन है। सबसे पहले अपनी पत्नी को दिल से माफ करने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो ठीक, नहीं तो अलग होना विकल्प है। क्योंकि अगर आप उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाते हैं तो आप हर वक्त धोखे के बारे में ही सोचते रहेंगे। जिसका असर पर और बच्चों पर भी पड़ेगा। दूसरा अपनी पत्नी से बात करें कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। क्या पता आप अपनी पत्नी को समय नहीं दे पा रहे हो…और प्यार और अटेंशन पाने का उन्होंने ये तरीका निकाला हो। एक बार अपनी पत्नी की दिल की बात को जानने और उस के बाद ही कुछ फैसला लें। आप कोई भी फैसला ले, लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसका असर आपके बच्चों के जीवन पर जरूर पड़ेगा।