newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: मोटापा बन रहा हमारे रिश्ते की बीच की दरार! अब पति संग जाने में भी आने लगी है शर्म

अनसुनी कहानियां: रिया का कहना है कि शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन सब कुछ बदल गया। रिया का कहना है कि शादी के समय मेरे और  मेरे पति का वजन एक जैसा था तो एक साल तक सबकुछ ठीक रहा। हालांकि शादी के बाद और बच्चा होने के बाद मेरा वजन और ज्यादा बढ़ गया।

नई दिल्ली। किसी भी शादी में भरोसा होना बेहद जरूरी है। बिना भरोसे की शादी में लोगों के मन में संशय उत्पन्न हो जाता है और ऐसे में पार्टनर असुरक्षा की भावना में घिर जाता है। आज हम आपके लिए एक ऐसे कपल की कहानी लेकर आए हैं, जिसके अंदर बढ़े वजन की वजह से दूरियां आ गई। ये कहानी रिया(बदला हुआ नाम) की है, जो अब अपने पति के साथ बाहर जाने से भी कतरा रही है। तो चलिए रिया से ही उनकी कहानी के बारे में जानते हैं।

relatationship2

मेरा वजन बना मेरा डर

रिया का कहना है कि शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन सब कुछ बदल गया। रिया का कहना है कि शादी के समय मेरे और  मेरे पति का वजन एक जैसा था तो एक साल तक सबकुछ ठीक रहा। हालांकि शादी के बाद और बच्चा होने के बाद मेरा वजन और ज्यादा बढ़ गया। वहीं उसके उलट मेरे पति ने अपना वजन तेजी से घटा लिया। वो बिल्कुल मेरे विपरीत लगते थे और अब हम दोनों देखने में बिल्कुल बेमेल जोड़ी लगते हैं। मुझे अपने ही पति के साथ बाहर जाने मे शर्म आने लगी है और अब मुझे असुरक्षा की भावना महसूस होती है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।

relatationship1

खुलकर पति से करे मन की बात

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि इस समस्या के लिए कुछ बातों का जानना बेहद जरूरी है। क्या इस भावना की वजह से आप अपने पति से ठीक से बात नहीं कर पा रही हैं। दूसरा आप दोनों जब साथ होते हैं तो कैसा महसूस होता है। तीसरा क्या आपने अपने पति से अपने दिल की बात की है या नहीं। कई बार ऐसा होता है कि हम खुद ही अपने मन के अंदर ये स्थिति बना लेते हैं और मान लगते हैं कि सामने वाला हमारे बारे में क्या सोच रहा होगा। यही स्थिति असुरक्षा की भावना को बल देने का काम करती है। सबसे पहले अपने मन पर काबू पाए और इस मामले में अपने पति से खुलकर बात करें।