newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: शादी की पहली रात पत्नी ने की ऐसी डिमांड कि बिखर कर रह गया दोनों का रिश्ता, होने लगी घुटन

अनसुनी कहानियां: अंकिता का कहना है कि वो हमेशा से ही किसी एनआरआई से शादी करना चाहती थी और माता पिता भी उनके लिए वैसा ही लड़का ढूंढ रहे थे लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा सपना मेरे लिए ही अभिशाप बन जाएगा।

नई दिल्ली। जिदंगी में कब क्या हो जाए, ये कहना नामुमकिन है। कब क्या होगा,इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है इसलिए इंसान का हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना बहुत जरूरी है लेकिन मुसीबत आने पर इंसान हार जाता है। ऐसा ही कुछ शादीशुदा जीवन में होता है। शादी किससे होगी, वो कैसा होगा, खुश रखेगा या नहीं…ये सारे ही सवाल हर किसी के मन में आते हैं लेकिन कई बार लड़कियों को शादी के बाद धोखा मिलता है। हमारी पाठिका अंकिता के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शादी के बाद उनके पति ने उन्हें धोखा दिया।

relatationship1

मेरा ही सपना बना अभिशाप

अंकिता का कहना है कि वो हमेशा से ही किसी एनआरआई से शादी करना चाहती थी और माता पिता भी उनके लिए वैसा ही लड़का ढूंढ रहे थे लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा सपना मेरे लिए ही अभिशाप बन जाएगा। अंकिता ने बताया कि उनके माता पिता ने एक लड़का ढूंढा जो अमेरिका में काम करता था। माता-पिता की बातचीत के बाद हमारी पहली मुलाकात रखी गई, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड थी। पहली मुलाकात पर लड़के ने पूछा कि मेरा कभी रिलेशनशिप रहा है। मैंने इस बात से साफ इनकार कर दिया। जिसके बाद हमारी शादी हो गई लेकिन शादी की पहली रात भी उसने मुझे ऐसी सच्चाई बताई, जिसे सुनकर मेरी जिदंगी बर्बाद हो गई।

relatationship1

मेरे साथ की मारपीट

शादी की पहली रात लड़के ने मुझे बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है और मुझे उसे भी अपनाना होगा क्योंकि वो उसके बिना नहीं रह सकता है। पहले मुझे लगा कि वो समय के साथ सब कुछ भूल जाएगा लेकिन वो लगभग रोज मुझे पीटने लगा। शादी के 2 साल बाद हिम्मत करके मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया। मैंने 21 साल की उम्र में तलाक ले लिया। अब मैं सिर्फ खुद पर फोकस कर रही हूं और अपना करियर देख रही हूं।