
नई दिल्ली। आज के दिन तो इंसान बहुत घबराया हुआ होता हैं और उसे डर होता हैं कि कहीं उसे कोई अप्रैल फूल ना बना दें। साल में आज के दिन को हर कोई मिस करता हैं। करें भी क्यों ना आज का ही दिन तो एक ऐसा दिन हैं जिसमें लोग एक दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हैं। आज के दिन हर कोई अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली के साथ प्रैंक करता हैं और कहता हैं ‘उल्लू बनाया बड़ा मजा आया।’ आज के दिन लोग खूबसूरत शरारत करके लोगों को अप्रैल फूल बनाते हैं। इससे रिश्ते में और गहराई आती हैं। हर साल 1 अप्रैल को ‘अप्रैल फूल डे’ के रूप में मनाया जाता हैं। अब ऐसे में व्हाट्सअप का जमाना हो और आप अपने दोस्तों को आज के दिन विश ना करो ऐसा हो ही नहीं सकता हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज के दिन आप किस अंदाज में अपने दोस्तों और परिवारों को विश कर सकते हैं-
सोशल मीडिया पर अपने फैंस को भेजे ये मजेदार संदेश-
सोशल मीडिया पर आपको एक से बढ़कर एक मीम्स और जोक देखने को मिल जाएंगे जिसको पढ़ते ही आप अपना पेट पकड़कर हंसेंगे। अब जैसे होली, दीवाली या अन्य किसी त्योहारों में आप अपने दोस्तों और परिवार को विश करते हैं उसी तरह ‘अप्रैल फूल डे’ में भी मजाकिया अंदाज में संदेश तो बनता ही हैं। तो चलिए हम आपको कुछ संदेश दिखाते हैं जिसे आप भेज कर विश कर सकते हैं-
इस संदेश को आप जिसे भी भेजेंगे निश्चय ही उसे लगेगा कि आप उसकी तारीफ कर रहें हैं लेकिन जब वह पूरा पढ़ेगा तो उसे समझ आएगा कि आप उसकी बेइज्जती कर रहे हैं और वह फिर आपसे गुस्सा भी हो सकता हैं इसलिए इसे सोच-समझकर ही भेजें।
यह संदेश भी काफी मजेदार हैं इसे भी आप अपने दोस्तों को भेज उनकी फिरकी ले सकते हैं। ‘अप्रैल फूल डे’ पर ये शायरी काफी बढ़िया रहेगी।
ये संदेश पढ़ के आपका दोस्त कहीं आपको ब्लॉक ना कर दें। ध्यान देकर आप इसे भेजे क्योंकि यह संदेश भी काफी मजेदार हैं और इसे लोग काफी शेयर कर रहे हैं।
ये मजेदार संदेश भी आज आपके दिन को और मजेदार बना देगा। इसे अपने छोटे भाई-बहनों को भेज उन्हें अप्रैल फूल बनाएं।