newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Valentine’s Day: वैलेंटाइन डे के मौके पर बढ़ लाल गुलाब के भाव, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Valentine’s Day: पूरे विश्व में  14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में गुलाब के फूल तो काफी कॉमन होता है क्योंकि इस दिन हर कपल अपने पार्टनर को फूल तो उपहार में देता ही है। अब ऐसे में फूलों ने भी अपनी करवट बदल ली है और अब फूलों की इतनी डिमांड होने की वजह से मार्केट में फूलों के भी भाव बढ़ गए है।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोग स्वदेशी चीजों को अपना रहे है वैसे-वैसे हिंदुस्तान में वैलेंटाइन का महत्व बढ़ता जा रहा है इसे लोग एक त्योहार की तरह अब सेलीब्रेट करने लगे है। देश के लगभग हर कोने में आपको वैलेंटाइन की चमक देखने को मिलेगी। इस दिन प्रेमी जोड़ों का दिन माना जाता है वह अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते है। कुछ अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करते है तो कुछ उन्हें तोहफा देते है। वहीं कुछ उनके साथ बाहर घूम कर अपना वैलेंटाइन डे मनाते है। पूरे विश्व में  14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में गुलाब के फूल तो काफी कॉमन होता है क्योंकि इस दिन हर कपल अपने पार्टनर को फूल तो उपहार में देता ही है। अब ऐसे में फूलों ने भी अपनी करवट बदल ली है और अब फूलों की इतनी डिमांड होने की वजह से मार्केट में फूलों के भी भाव बढ़ गए है।

फूलों के दामों में हुई बढ़ोत्तरी

इस दिन लाल फूल की काफी पूछ होती है और लाल फूल देकर लोग अपने प्यार का इजहार करते है। अब लाल फ्लावर की इतनी हाइ डिमांड के बीच अब उनके दाम पर भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है। लाल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है ऐसे में लाल फूल को लोग इस दिन काफी खरीदते है। वहीं एक दुकानदार से जब फूलों के रेट पूछे गए तो उन्होंने बताया कि पिंक गुलाब के फूल 500 रूपये के मिल रहे है। वहीं दुकानदार ने बताया कि वैलेंटाइन के अवसर पर लाल गुलाब की कीमत बढ़ गई है और यह 1000-1500 के बीच में मिल रहे है।

लाल फूल होता है प्यार का प्रतीक

वैलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करता है। कहते है हर फूल का अपना एक अलग मतलब होता है जैसे लाल गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक होता है। वहीं सफेद गुलाब का फूल दोस्ती का प्रतीक होता है। बात अगर पिंक गुलाब के फूल की करें तो पिंक गुलाब प्रशंसा का प्रतीक होता है, इसलिए वैलेंटाइन के दिन आपको दुकानों में काफी सारे गुलाब सजे हुए दिख जाएंगे। वहीं वैलेंटाइन की बात ना करें तो यह फूल आम दिनों पर यह 40 रुपये का मिलता है, लेकिन 14 फरवरी के दिन इसकी डिमांड ज्यादा होने से इसका मूल्य बढ़ जाता है।