नई दिल्ली। शादी के बाद सभी अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वो उसकी सभी जरूरतों को पूरा करें, चाहे वो फिजिकल हो या भौतिक। दोनों में तालमेल होना भी जरूरी है, क्योंकि बिना तालमेल के जिंदगी काटना नामुमकिन है लेकिन तब क्या हो जब पार्टनर की जरूरते पूरी न हो। आज हम आपके लिए एक ऐसी महिला की कहानी लेकर आए हैं,जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अवैध संबंध रखती है लेकिन इस बात से उसके पति को कोई दिक्कत नहीं है। ये कहानी है कि प्रीति (बदला हुआ नाम) की। जो ओपन रिलेशनशिप हैं।
पति को पता है मेरे अफेयर की बात
प्रीति का कहना है कि वो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए गैर मर्द के साथ रिलेशन में है और इस बात से उनके पति को कोई परेशानी नहीं है। प्रीति का कहना है कि हमारी शादी को काफी समय हो चुका है और हम दोनों हर एक एक-दूसरे के साथ के साथ ही करते हैं। वो मेरी बातों को समझता है और मैं उसकी बातों को। बाहर और अंदर से हमारी शादी बिल्कुल परफेक्ट है लेकिन सिर्फ एक कमी की वजह से हमें बाहर रिश्ते ढूंढने पड़ रहे हैं। प्रीति ने कहा कि हम साथ बैठते हैं, समय बिताते है, घूमने भी जाते हैं लेकिन सिर्फ कमी की वजह से हमें दूसरी राह चुननी पड़ रही हैं, हालांकि उस चीज ने हमारे रिश्ते को कभी इफेक्ट नहीं किया।
पति ने मेरी भावनाओं को समझा
प्रीति कहती है कि मेरे पति मेरी शारीरिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं और मुझे और उन्हें, दोनों को इस बात का अहसास है। इस बारे में मैं कई बार बात कर चुकी हूं, इसलिए इन चीजों से निपटने के लिए मैंने ओपन रिलेशनशिप में आना सही समझा। इस बात को मेरे पति भी जानते हैं और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि वो मेरी परिस्थिति को भी समझ रहे हैं।