newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: पत्नी की एक आदत की वजह से बिखर कर रह गया है मेरा परिवार, समझाने पर नहीं मानती हैं..?

अनसुनी कहानियां: राहुल का कहना है कि उनकी पत्नी की न सुनने की आदत से बहुत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी किसी की बात नहीं सुनती है। वो सबसे ज्यादा खुद को ही समझदार समझती है और बार-बार मेरी मां और बहन को सुनाती रहती है।

नई दिल्ली। जब भी आप किसी रिश्ते में होते हैं तो सबको साथ लेकर चलना होता है, सबकी सुनकर करना होता है। यही चीजें रिश्ते को आगे ले जाती हैं और मजबूत भी बनाती है लेकिन अगर किसी भी रिश्ते में मनमानी की जाए तो रिश्ते का बच पाना नामुमकिन हैं। ऐसी ही परेशानी से हमारे पाठक राहुल(बदला हुआ नाम) गुजर रहे हैं। राहुल का कहना है कि उनकी पत्नी उनकी कोई बात नहीं सुनती हैं। तो चलिए जानते हैं पाठक की कहानी।

relatitionship1

किसी की नहीं सुनती मेरी पत्नी

राहुल का कहना है कि उनकी पत्नी की न सुनने की आदत से बहुत परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी किसी की बात नहीं सुनती है। वो सबसे ज्यादा खुद को ही समझदार समझती है और बार-बार मेरी मां और बहन को सुनाती रहती है। वो हर वक्त घर में सभी को गलत साबित करने पर तुली रहती है। उसकी इस आदत से घर का माहौल हमेशा खराब रहता है। मुझे समझ नहीं आता है कि उसे मैं कैसे समझाऊ, क्योंकि वो मेरी भी बात सुनने को तैयार नहीं है। मैं क्या करूं…।

पत्नी को समझनी होंगी ये बातें

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे मामलों में आपकी पत्नी की वजह से पूरे परिवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती होती। सबसे पहले आपको अपनी पत्नी से बात करनी होगी और सीमाएं तय करनी होगी। आपको अपनी पत्नी को समझाना होगा कि हर बार, हर मौके पर वही सही नहीं हो सकती हैं। आपको उनको प्यार से समझाना होगा कि उनके व्यवहार से परिवार का माहौल विषैला हो रहा है और रिश्ते भी खराब हो रहे हैं। एक परिवार होने के नाते सभी की बातें सुनना और मानना जरूरी है। दूसरा अगर आपको लग रहा है फिर भी आपकी पत्नी समझने को तैयार नहीं है तो हर बार उनकी गलती को छिपाने बंद कर दें और अपने पारिवारिक रिश्तों पर ध्यान दें, जो उनकी वजह से खराब हो चुके हैं।