
नई दिल्ली। शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए। ऐसे में ज्यादातर लोग लड्डू खाकर ही पछताना पसंद करते हैं लेकिन कुछ लोग शादी से परहेज करते हैं और उनके अलग-अलग कारण होते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे मर्दो की कहानी लेकर आए हैं जिन्होंने संकल्प लिया है कि वो कभी भी शादी नहीं करेंगे। खास बात ये है कि ये सारे मर्द अपने फैसले को लेकर काफी खुश हैं। तो चलिए एक-एक आपको कहानी सुनाते हैं।
आजादी है बहुत प्यारी
राजीव(बदला हुआ नाम) की उम्र 32 साल है और वो कभी शादी करनी कहना चाहते हैं। उनका कहना है कि वो अकेले ही खुश है। राजीव का कहना है कि वो अभी तक वर्जिन हैं और तमाम जिंदगी ऐसे ही गुजार सकते हैं। वहीं दीपक(बदला हुआ नाम) की उम्र 40 साल हैं और वो अभी तक कुंवारे हैं। दीपक का मानना है कि वो सारी जिंदगी किसी के शख्स का होकर नहीं रह सकते हैं। दीपक आजादी से जीवन जीना चाहते हैं और वो नहीं चाहते कि उनकी राहें कोई और तय करें। हालांकि दीपक को अकेलापन महसूस होता है लेकिन वो उस परिस्थिति से ज्यादा अच्छा है जब किसी को झेलना पड़े।
नहीं है लड़कियों के लिए फीलिंग्स
प्रतीक(बदला हुआ नाम) 25 साल के हैं और वो शादी नहीं करना चाहते हैं। प्रतीक ने छोटी उम्र में ही ये फैसला ले लिया है। उनका मानना है कि उन्हें कभी भी किसी भी लड़की के लिए कुछ महसूस नहीं हुआ है, ऐसा नहीं है कि लड़कियां मुझे पसंद नहीं लेकिन अभी तक किसी के लिए कोई फीलिंग महसूस नहीं की है। इसी वजह है कि मैं शादी के सपोर्ट में नहीं हूं, मुझे लगता है कि मैं अकेले भी अपनी जिंदगी हंसी-खुशी गुजार सकता हूं।