newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: प्यार में मिला 6 बार धोखा, अब शादी करने से भी लग रहा है डर, क्या करूं….

अनसुनी कहानियां: प्यार के मामले में शिवम खुद को बहुत अनलकी मानते हैं। शिवम का कहना है कि जितनी बार भी उन्हें प्यार हुआ है, उन्हें धोखा ही मिला है। शिवम के बताया- मेरी जिंदगी में कई बार प्यार ने दस्तक दी है

नई दिल्ली। सच्चे प्यार की कल्पना करना और सच्चा प्यार मिलना, दोनों में ही जमीन आसमान का फर्क है। सच्चा प्यार मिलना और उसी से शादी होना किस्मत की बात है। हालांकि ये सुख सभी को मिले, ये जरूरी नहीं है। कई बार प्यार में मिले धोखे की वजह से लोग टूट जाते हैं और उनका प्यार से विश्वास उठ जाता है।  ऐसी की परेशानी से हमारे पाठक शिवम(बदला हुआ नाम)गुजर रहे हैं। शिवम को प्यार में इतनी बार धोखा मिला है कि अब वो शादी जैसे रिश्ते पर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। तो चलिए शिवम की परेशानी जानते हैं।

शादी करूं या नहीं….

प्यार के मामले में शिवम खुद को बहुत अनलकी मानते हैं। शिवम का कहना है कि जितनी बार भी उन्हें प्यार हुआ है, उन्हें धोखा ही मिला है। शिवम के बताया- मेरी जिंदगी में कई बार प्यार ने दस्तक दी है और जब भी मुझे लगा कि मुझे सच्चा प्यार हो गया है, तभी पार्टनर से मुझे धोखा मिला है। ऐसा मेरे साथ 5-6 बार हो चुका है। अब मेरे घरवाले मेरे लिए रिश्ता देख रहे हैं, हालांकि मेरे लिए अब किसी भी रिश्ते पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं, शादी करूं या थोड़ा समय लूं।

भावनाओं को करें स्थिर

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि बार-बार प्यार में धोखा मिलने के बाद किसी भी रिश्ते पर विश्वास कर पाना नामुमकिन हैं। ऐसे में आपको थोड़ा ब्रेक की जरूरत है। पहले शादी को लेकर अच्छे से सोच विचार करें और फिर ही शादी को लेकर कोई फैसला लें। ऐसा इसलिए क्योंकि कल को आप शायद शादी के रिश्ते में भी सच्चाई न देख पाएं और रिश्ते को सिर्फ ढोते रहे, इससे अच्छा है कि पहले खुद को थोड़ा समय दे और फिर फैसला ले। दूसरा अपनी भावनाओं को स्थिर करें और खुद से प्यार करना सीखें। अगर आप खुद से प्यार करना सीख जाते हैं तो किसी दूसरे को भी प्यार करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा भावनाओं में स्थिरता आपसे जुड़े रिश्तों को मजबूत करने का काम करेगी।