newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nail Paint Remover: बिना रिमूवर इन आसान तरीकों से हटाएं नेल पॉलिश, नतीजे देख हो जाएंगे हैरान

Nail Paint Remover: ऐसे में खुरच-खुरच कर नेल पॉलिश निकालना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना करती रहती हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और घरेलू टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप चुटकियों में अपनी नेल पॉलिश हटा सकेंगे। तो चलिए जल्दी से जानते हैं क्या हैं ये उपाय…

नई दिल्ली। सुंदर दिखना तो हर किसी को पसंद होता है। खासकर लड़कियों में खुद को सुंदर दिखाने की होड़ मची रहती है। यही वजह है कि बालों से लेकर पैरों तक महिलाएं अपने शरीर को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। जिस तरह से आंखों और बालों से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है। ठीक उसी तरह नाखून हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। महिलाएं जब भी कहीं जाती हैं तो अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती नेल पॉलिश और तरह-तरह के नेल आर्ट करती हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी मन पसंद नेल पॉलिश लगाकर कहीं जाने वाली होती हैं और नेल पेंट हटाने वाला रिमूवर खत्म हो जाता है। ऐसे में खुरच-खुरच कर नेल पॉलिश निकालना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। अगर आप भी इस समस्या का सामना करती रहती हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान और घरेलू टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप चुटकियों में अपनी नेल पॉलिश हटा सकेंगे। तो चलिए जल्दी से जानते हैं क्या हैं ये उपाय…

इन तरीकों से निकाले नाखूनों से नेल पॉलिश

परफ्यूम- डियोड्रेंट और परफ्यूम ये दोनों ही नेल पॉलिश रिमूवर का ही काम करते हैं। इसके लिए आपको एक कॉटन में परफ्यूम लगाना है और नाखूनों पर रब करना है। कुछ ही देर में आपके नाखूनों से नेल पॉलिश छूट जाएगी।

अल्कोहल- अल्कोहल भी एक तरह से नेल पॉलिश रिमूवर का काम करता है। इसे आपको एक कॉटन या कपड़े में लेकर नाखूनों पर हल्के हाथों से रब करना है। इससे भी आसानी से आपकी नेल पेंट छूट जाएगी।

नींबू का रस- विनेगर में एसिड होता है और इसमें अगर नींबू की कुछ बूंदे डालकर कॉटन की मदद से नाखूनों पर लगाएं तो नेल पॉलिश को छुड़ाया जा सकता है।

टूथपेस्ट- दांत साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टूथपेस्ट भी नेल पेंट छुड़ाने में आपके काम आ सकता है। इसमें मौजूद इथाइल एसीटेट के कारण नेल पेंट आसानी से छुट जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि नेल पॉलिश रिमूवर में भी इथाइल एसीटेट का प्रयोग होता है।