
नई दिल्ली। पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल बिग बॉस से ही लोगो के दिल में छाने लगी हैं। बिग बॉस के घर पर उनकी क्यूटनेस को देख कर सब उन्हें काफी पसंद करने लगे थे। शहनाज बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थी। शो के बाद से एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई हैं। बिग बॉस से बाहर आते ही एक्ट्रेस के फैंस की संख्या लगातार बढ़ने लगी। उनके लुक और स्टाइल को तो आज कल हर कोई फॉलो करना चाहता हैं। और एक्ट्रेस का लुक देख हर कोई हैरान भी रह जाता हैं। बिग बॉस से निकलने के बाद एक्ट्रेस ने सबसे पहले अपना वजन कम किया, जिसकी सराहना हर कोई करता हैं। और अगर हम शहनाज के ग्लोइंग स्किन की बात करें तो कौन नहीं पाना चाहता एक्ट्रेस जैसी खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन। आइए आज हम आपको इनका ब्यूटी सीक्रेट बताते हैं-
ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट-
शहनाज के ग्लोइंग कॉम्प्लेक्शन के लिए एक्ट्रेस विटामिन सी खाती हैं। इस लोकप्रिय एंटी-एजिंग और ब्राइटनिंग स्टेपल ने ब्यूटी जगत पर कब्जा कर लिया हैं। आप अपने स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम को शामिल कर सकते हैं। विटामिन सी हमारे फेस,बाल के लिए काफी अच्छी होती हैं। विटामिन सी के सीरम को लगा कर आप एजिंग साइन, जैसे महीन रेखाओं और झुर्रियों को दूर रखने में मदद करता हैं। अपने स्किन केयर में इसे जोड़ने से आप एक ब्राइटनिंग स्टेप को भी जरूर एड करेंगे।
बालों के लिए करती है ये उपाय-
शहनाज गिल एक्ट्रेस है जिसके कारण इनके बालों को रोज, हीट,कैमिकल जैसी चीजों से गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से उनके बाल काफी सूखे रफ लगने लगते है जिससे छुटकारा पाने के लिए एक्ट्रेस प्याज का रस लगाती हैं। इससे उनके बालों का झड़ना कम होता हैं। सल्फर युक्त प्राकृतिक घटक आपके बालों को शेप देने में मदद करती हैं। इसके लिए प्याज सबसे अच्छा स्त्रोत हैं।