
नई दिल्ली। घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता, शायद ही कोई होगा जिसे यात्रा के दौरान दिखने वाले सुंदर नजारे देखकर आनंद न आता हो। सफर में अच्छी और खूबसूरत जगहों पर भ्रमण करते हुए अच्छा दिखना भी उतना ही महत्वपूर्ण लगता है। ताकि हम अच्छे-अच्छे फोटोज क्लिक करके अपनी यात्रा को यादगार बना सकें। लेकिन सफर पर ऐसा हो कहां पाता है। अक्सर ही सफर के दौरान मेकअप खराब होने का डर बना रहता है। ऑयली स्किन वाले तो मेकअप का ख्याल भी मन में नहीं लाते। पसीने की चिपचिपाहट उनमें एक तरह का डर और चिंता पैदा कर देता है। लंबे सफर पर वैसे भी थकान से चेहरा मुरझा जाता है। इसलिए इस थकान और भद्देपन को छिपाने के लिए मेकअप की जरूरत ज्यादा महसूस होती है। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि सफर के दौरान किस तरह का मेकअप कैरी किया जाए, जो हमारी त्वचा का ख्याल रखने के साथ उसे सुंदर बनाए रखे। दूसरा हम बहुत अधिक सामान कैरी करने से भी बचना चाहते हैं। तो ऐसे में समझ ही नहीं आता कि क्या रखा जाए और क्या नहीं। तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं। आइये हम आपको देते हैं सफर के कुछ ब्यूटी टिप्स जो आपकी यात्रा में बहुत काम आने वाले हैं।
1. मॉइस्चराइजर जरूर ले जाएं
अपनी यात्रा शुरू करने से एक रात पहले अपने शरीर पर अच्छी तरह से मॉइस्चराइजर लगाएं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ त्वचा को खुश्की और खरोंचों आदि से भी बचाता है।
2. कॉम्पैक्ट पाउडर
यात्रा के दौरान फाउंडेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके स्थान पर केवल मॉइस्चराइजर ही प्रयोग करें। हालांकि, अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद फ्रेश दिखने के लिए थोड़ा कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल किया जा सकता है।
3.ब्लॉटिंग पेपर
ऑयली स्किन वाले लोगों को अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर जरूर रखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर इसे अपनी स्किन पर थपथपा कर अतिरिक्त तेल को त्वचा से हटा सकें। ऐसा करके आप बिना मॉइस्चराइजर हटाए फ्रेश लुक बनाए रख सकती हैं।
4.लिप ग्लॉस
लॉन्ग लास्टिक लिपस्टिक होंठों को रूखा-सूखा बना देती हैं। इसलिए यात्रा के समय लिप ग्लोस का इस्तेमाल करना चाहिए।
5. नाइट क्रीम और आई मास्क
लंबी यात्रा से आंखों में होने वाली थकावट को दूर करने के लिए पिसी हुई बर्फ को कपड़े में रख कर आंखों के नीचे रखें, काफी आराम मिलेगा। इसके अलावा, रात को सोते समय अपनी आंखों के आसपास थोड़ी सी नाइट क्रीम लगाएं और आई मास्क पहन लें। इससे सुबह आप काफी तरोताजा महसूस करेंगी।
6. सैनिटाइजर
यात्रा करते समय बार-बार अपने चहरे की त्वचा को टच न करें। क्योंकि सफर के दौरान हाथों में काफी बैक्टीरिया लग जाते हैं, जिससे चहरे की त्वचा में संक्रमण होने का खतरा हो सकता है। अपने हाथों समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें।
7. क्लिंजर
सफर में क्लिंजर ले जाना कतई न भूलें।
8. हैंड क्रीम
यात्रा पर हैंड क्रीम ले जाना कतई न भूलें। सफर पर हाथों का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है, इसे बार-बार धोने और हवा लगने से हाथों की त्वचा रूखी-सूखी हो जाती है। हाथों की स्किन को कोमल बनाए रखने के लिए हैंड क्रीम बहुत जरूरी है।
9. फेस वाइप्स
सफर के दौरान त्वचा बहुत गंदी हो जाती है। उसे साफ करने के लिए फेस वाइप्स बेस्ट ऑप्शन है।