newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Skinny Jeans Side Effects: टाइट जींस पहनने वाले ध्यान दें, हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां

Skinny Jeans Side Effects: रोजाना फिटिंग जींस पहनने से आपके शरीर में धीरे-धीरे कुछ ऐसे रोग पनपते रहते हैं जिसका आपको बहुत देरी से पता चलता है। एक्सपर्ट्स भी ये मानते हैं कि टाइट जींस खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर सकती है। तो चलिए जानते है कि जींस पहनने से कौन-कौन सी बीमारी हो सकती हैं।

skin jeans

नई दिल्ली। आज के समय में टाइट-फिटिंग जींस पहनना सबसे बड़ा फैशन सिंबल बन गया है। अब बच्चों से लेकर बड़े तक चाहें लड़के हो या लड़कियां सभी को टाइट जींस पहनना पसंद है लेकिन ये सेहत के लिए काफी खतरनाक भी है। रोजाना फिटिंग जींस पहनने से आपके शरीर में धीरे-धीरे कुछ ऐसे रोग पनपते रहते हैं जिसका आपको बहुत देरी से पता चलता है। एक्सपर्ट्स भी ये मानते हैं कि टाइट जींस खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर सकती है। तो चलिए जानते है कि जींस पहनने से कौन-कौन सी बीमारी हो सकती हैं।

5 Major Side Effects of Wearing Tight Jeans | BeChuzi

ब्लड सर्कुलेशन हो सकता है धीमा

सारा दिन टाइट फिटिंग जींस पहनने से आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है। खराब रक्त प्रवाह ना सिर्फ याददाश्त को कमजोर करता बल्कि कई छोटी-छोटी परेशानियां जैसे दस्त, पेट में दर्द, कब्ज की शिकायत भी करता है। ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं होने से कभी-कभी हाथ-पैर अचानक से सुन्न हो जाते हैं और सनसनी महसूस होती है।

blood circulation

स्कीनी पैंट सिंड्रोम

आपकी जींस जितनी भी पतली हो, बेहतर है कि आप ढीली पैंट ही पहनें और घर आते ही उतार दें। ज्यादा समय तक टाइट जींस पहनने से आपके पैरों की मांसपेशियों और नसों को चोट लग सकती है।

jeans syndromd

ब्लड क्लॉट

टाइट जींस पहनना बॉडी के लोअर पार्ट्स में खराब ब्लड सर्कुलेशन का मुख्य कारण है। इससे ब्लड क्लॉट हो सकता है। टाइट जींस की कारण नसों पर लगातार दबाव बनता है, जिससे कमर और जांघों के आसपास दर्द होता है।

6 Warning Symptoms of Blood Clot in Legs — Physicians Vein Clinics

प्रजनन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

डेली जींस पहनने से महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में दर्द पैदा कर सकती है और प्रजनन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। उनमें से एक वॉल्वोडेनियो है। रिसर्चर ने पाया है कि जो महिलाएं टाइट-फिटिंग जींस पहनती हैं, उनमें वॉल्वोडेनिया विकसित होने की संभावना दोगुनी से अधिक होती है।

reproductive

पुरुषों को UTI का खतरा

टाइट जींस पहनना पुरुषों के लिए भी खतरनाक है। इसका उनके प्रजनन स्वास्थ्य पर इफेक्ट पड़ता है और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के साथ-साथ UTI का कारण भी बनता है। लंबे समय तक जींस को पहनने से पुरुषों में  कैंसर का जोखिम बढ़ने के साथ प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है।