newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: 3 साल तक जिस लड़के को किया डेट अब वही कर रहा है इग्नोर, कर दिया है अचानक ब्लॉक, क्या करूं

अनसुनी कहानियां: नेहा ने बताया कि मैं 3 साल से किसी के साथ रिलेशनशिप में हूं और बहुत खुशी हूं।..,हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक उसने मेरे साथ बाद करनी ही बंद कर दी।

नई दिल्ली। किसी भी रिलेशनशिप को निभाने के लिए दोनों तरफ से प्योर साझेदारी का होना जरूरी है क्योंकि कोई भी रिश्ता दो तरफा नहीं हो सकता है। अगर रिश्ता एक तरफा है तो उसे छोड़ा देना ही बेहद विकल्प है क्योंकि प्यार और जिम्मेदारी इंसान को मजबूत बनाती है, कमजोर नहीं। हालांकि कुछ लोग एक तरफा प्यार को सब कुछ मान लेते हैं और दिल टूट जाने पर डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही परेशानी से हमारी पाठिका नेहा( बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं। तो चलिए नेहा से ही उनकी कहानी जानते हैं।

पार्टनर अचानक नहीं कर रहा है बात

नेहा ने बताया कि मैं 3 साल से किसी के साथ रिलेशनशिप में हूं और बहुत खुशी हूं।..,हमारे बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक उसने मेरे साथ बाद करनी ही बंद कर दी। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन वो हर बार मुझे इग्नोर करता दिखा। न वो मुझे कॉल करता है और न ही मैसेज, हालांकि वो ऐसा क्यों कर रहा है, उसके पीछे का कारण मुझे नहीं पता है लेकिन उसके इस बिहेवियर से मेरा दिल बहुत दुखता है। अब समझ नहीं आ रहा है कि क्या करू और इस चीज से कैसे डील करूं।

अपने पार्टनर से करे बात

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी रिश्ते का यू अचानक खत्म हो जाना, किसी के लिए भी दुखदाई है। सबसे पहले अपने आप को स्टेबल करने की कोशिश करें। इसके बाद किसी ऐसे कॉमन दोस्त से बात करें जो आपकी परेशानी को समझे और जज तो बिल्कुल भी न करें। उस दोस्त के जरिए ये पता लगाने की कोशिश करें कि आपका बॉयफ्रेंड किसी परेशानी में नहीं है या उसका परिवार किसी परेशानी से तो नहीं गुजर रहा है। कई बार परिवार की परेशानियों की वजह से भी लड़के रिश्ते से परेशान हो जाते हैं। दूसरा अगर आपको महसूस हो रहा है कि रिश्ता अब खत्म होने की कगार पर है और कोई उम्मीद नहीं है कि वो बच सके, तो पहले से ही अपने आप को इस चीज के लिए तैयार करें। ऐसा करने से आप अपने फ्यूचर पर बेहतर तरीके से ध्यान दे पाएंगे।