newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: पति अगर नहीं बटाते हैं घर के कामों में हाथ तो ये हो सकते हैं बड़े कारण, ऐसे डाले आदत

अनसुनी कहानियां: हमारे समाज में इस धारणा को तोड़ पाना मुश्किल है जिसमें सिर्फ महिलाओं को ही घर के काम करते देखा गया है। सभी के मन में ये बात बैठ चुकी है कि काम तो सिर्फ घर की औरतें करती हैं।

नई दिल्ली। भारतीय समाज में महिलाएं कितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन उनकी सुबह किचन से ही होती है। ये जोक तो आपने सुना होगा कि महिला अगर चांद पर जा रही है तो पति उससे उम्मीद करता है कि जाने से पहले वो सबके लिए परांठे बनाकर जाए। जानें की मनाही नहीं है लेकिन घर की जिम्मेदारी तो सिर्फ महिलाओं को ही उठानी होगी। आखिर क्यों मर्द घर का काम नहीं करते हैं और अपनी पत्नी की सहायता घरेलू कामों में नहीं करते हैं, उसके पीछे कुछ कारण हैं,जिन्हें जान लेना बहुत जरूरी है। इसके अलावा हम ये भी बताएंगे कि कैसे आप अपने पति से घरेलू कामों में मदद ले सकते हैं।

relatationship1

काम न करने के कारण

हमारे समाज में इस धारणा को तोड़ पाना मुश्किल है जिसमें सिर्फ महिलाओं को ही घर के काम करते देखा गया है। सभी के मन में ये बात बैठ चुकी है कि काम तो सिर्फ घर की औरतें करती हैं। इसके अलावा घर के काम को बहुत छोटा आंका जाता है। मर्द को लगता है कि अगर वो घर का काम करेंगे तो उनको कम आंका जाएगा। तीसरा घर वालों के तानें…कुछ मर्द काम करना भी चाहें तो घर और समाज के लोग नहीं करने देते हैं। घर का काम करने वालों को जोरू का गुलाम कहा जाता है। ऐसे में मर्द काम करने से बचते हैं।

relatationship

कैसे ले पति से घर के कामों में मदद

1. सबसे पहले पति को ये यकीन दिलाएं कि आप उनको ऑर्डर नहीं बल्कि मदद मांग रही हैं। मदद का सुनकर शायद वो आपकी काम में थोड़ी हेल्प करा दें।
2. इस बात का ध्यान रखें कि पति को घरवालों के सामने और खासकर बच्चों के सामने न डांटे। उनका सम्मान करें।
3. अपने पति को छोटे-छोटे काम करने की आदत डालें, सीधा बड़ा काम न पकड़ा दें।
4. अगर वो आपकी मदद करते हैं तो उनको धन्यवाद करना न भूले, जिससे उनका मनोबल बना रहे।
5. हर वक्त काम के लिए चिढ़-चिढ़ करना भी ठीक नहीं है, इसलिए काम के वक्त पति से प्यार से बाद करें