Connect with us

लाइफस्टाइल

Travel Tips: मानसून आते ही बढ़ जाती हैं आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं, लेकिन इन ट्रैवलिंग टिप्स को अपनाकर सुरक्षित कर सकते हैं अपनी यात्रा…

Travel Tips: इस मौसम में भी घूमने के शौकीनों को बरसात का शानदार मौसम घर से बाहर निकलने से रोक नहीं पाता। इसके अलावा, इस मौसम में सावन के साथ तीज-त्यौहार की दस्तक भी होती है, ऐसे में न चाहते हुए भी लोगों को यात्रा करनी पड़ती है।

Published

नई दिल्ली। घुमक्कड़ी लोगों को घूमने से कोई चीज रोक नहीं पाती। बारिश का मौसम, जिसमें यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं होता। क्योंकि इस मौसम में बीमारी समेत बिजली गिरने जैसी गंभीर समस्याएं भी आती हैं। ये चुनौतियां हर किसी को चिंता में डाल देती हैं। इस मौसम में भी घूमने के शौकीनों को बरसात का शानदार मौसम घर से बाहर निकलने से रोक नहीं पाता। इसके अलावा, इस मौसम में सावन के साथ तीज-त्यौहार की दस्तक भी होती है, ऐसे में न चाहते हुए भी लोगों को यात्रा करनी पड़ती है। इन सभी समस्याओं का ध्यान रखते हुए नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने ट्रैवल से संबंधित कुछ ज़रूरी टिप्स साझा किए हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए यात्रा करने पर आप बिजली और तूफान से खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। और निश्चिंत होकर यात्रा कर सकते हैं। तो कौन से हैं वो टिप्स आइए जानते हैं…

  • ज़रूरी चीज़ों का एक छोटा-सा किट तैयार करके रखें, ताकि इसका उपयोग इमरजेंसी की स्थिति में किया जा सके।
  • मानसून बढ़ने से पहले घर की सारी रिपेयरिंग करवा लें।
  • किसी भी धारदार वस्तु को खुला न छोड़ें।
  • टीवी या रेडियो के ज़रिए अपने आसपास घट रही घटनाओं की जानकारी रखें।
  • हमेशा घर की बालकनी, छत और छज्जे से दूरी बनाकर रखें।
  • कॉर्डेड टेलीफोन का इस्तेमाल बंद कर दें।
  • घर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्लग निकाल दें।
  • मेटल के पाइप से दूर रहें और रनिंग वॉटर का इस्तेमाल बंद कर दें।

  • बारिश के दौरान मेटल शीट, रूफ के आसपास या उसके नीचे न रहें।
  • बारिश के दौरान अगर आप बस या कार में हैं, तो उसी के अंदर रहें।
  • बारिश में पेड़ के नीचे न खड़े हों।
  • बिजली के खंभे, तार और लाइन के पास न जाएं। उनमें करंट उतर सकता है।
  • किसी भी मेटल की चीज़ का इस्तेमाल इस दौरान न करें।
Advertisement
Advertisement
Advertisement