नई दिल्ली। प्यार में धोखा मिलना आम बात है लेकिन कुछ ही लोग इस चीज से अच्छे से निपट पाते हैं। कुछ लोग धोखा मिलने के बाद बिल्कुल टूट जाते हैं या कुछ गलत काम करने पर उतारू हो जाते हैं, हालांकि बहुत कम ही इसे समझदारी से निपटा पाते हैं।आज हम आपको ऐसे ही टूटे दिल की दास्तां सुनाने वाले हैं लेकिन इसमें परिस्थिति से निपटने की अच्छी सीख दी गई है। ये कहानी पाठिका आसमा(बदला हुआ नाम) की है। तो चलिए उन्हीं से जानते हैं उनकी कहानी।
डेटिंग एप के जरिए हुई मुलाकात
आसमा ने बताया- मुझे डेटिंग ऐप इस्तेमाल करना अच्छा लगता है और उसी के सहारे मैंने एक ऐसे शख्स की तलाश की जिसने मुझे 1 साल तक धोखे में रखा। दरअसल एप पर मेरी मुलाकात एक ऐसे शख्स से हुई, जो कुत्तों को बहुत प्यार करता था। मुझे भी डॉग बहुत पसंद हैं, इसलिए हमारी बातचीत शुरू हुई। हमारी ज्यादातर बातें डॉग्स को लेकर होती थी और हमें अब ये साथ पसंद आने लगा था, जिसके बाद हमने मुलाकात करने का सोचा। वो इतना ज्यादा खूबसूरत था कि पहली ही नजर में मैं उसे दिल दे बैठी थी, वो भी मुझे पसंद करता है। जिसके बाद हम लगभग रोज ही मिलने लगे।
एक मैसेज ने तोड़ दिया दिल
मैं उससे शादी भी करना चाहती थी और उसके लिए मैं घर पर भी बात करने वाली थी। इस दौरान हमने वो सब किया, जो प्यार में अक्सर लोग करते हैं। मैंने खुद को तन और मन से उसे न्यौछावर कर दिया था लेकिन 1 मैसेज ने सब कुछ बदल दिया। मैसेज में लिखा था- घर कब आओगे, बच्चे बहुत याद कर रहे हैं। मैंने उसका फोन चेक किया तो पता चला कि वो शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप भी है..। ये जानकर मैं टूट गई थी लेकिन मैंने खुद को संभालते हुए ये सच उसकी पत्नी को बताने का फैसला लिया। मैंने उसकी बीवी को जाकर सब कुछ बता दिया और अब मैं खुद को हल्का महसूस कर रही हूं।