Connect with us

लाइफस्टाइल

Sara Ali Khan Workout Video: सारा अली खान की खूबसूरती का राज, जिम में इस तरह पसीना बहा खुद को करती है मेंटेन

Sara Ali Khan Workout Video: सारा अली खान के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री भाग रही है फिर उन्होंने स्क्वाट भी किया। इस दौरान सारा अली खान ब्लैक जिम वियर पहने हुए है। बालों को बांधे हुए वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

Published

नई दिल्ली। सारा अली खान इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस है। अभिनेत्री की एक्टिंग के तो लाखों-करोड़ों फैंस है ही साथ ही इनकी खूबसूरती के भी कई फैंस है। सारा अली खान बी टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री में से एक है। उनकी सुंदरता का हर कोई कायल है हर कोई सारा अली खान जैसी स्किन उनके जैसा फिगर चाहता है। हालांकि, बहुत कम लोग जानते है कि इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले सारा अली खान काफी हैवी वेट की थी। उनका वजन काफी ज्यादा था वह काफी चबी टाइप की थी। उन्होंने अपने इस फिगर को बनाने के लिए काफी मेहनत की है काफी पसीने बहाए है तब जाकर उन्हें यह शानदार फिगर मिला है। सारा अली खान समय-समय पर अपने वर्कआउट के वीडियोज शेयर करती रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा अली खान का वर्कआउट वीडियो

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह समय-समय पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है। अदाकारा ने अपना वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है जिसको देख के साफ पता चलता है कि अभिनेत्री जिम में कितना पसीना बहाती है। सारा अली खान के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अभिनेत्री भाग रही है फिर उन्होंने स्क्वाट भी किया। इस दौरान सारा अली खान ब्लैक जिम वियर पहने हुए है। बालों को बांधे हुए वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


यूजर्स ने किया कमेंट

सारा के इस वीडियो को देख फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। सारा के इस वीडियो को देख एक ने लिखा कि मैम आपको इतनी मोटिवेशन कहां से मिलती है मैं तो 2 दिन जिम जाता हूं और 3 दिन आराम करता हूं। वहीं एक ने लिखा इतनी मेहनत करते हो इसलिए इतना शानदार फिगर है। वहीं एक जाह्नवी नाम की यूजर ने लिखा आपसे इंस्पायर्ड होकर मैंने भी जिम ज्वाइन कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement