Fashion Tips: हिना के ये फैशनेबल अवतार सीधा करेंगे आपके दिल पर वार, आज से ही फॉलो करें एक्ट्रेस का लुक
Fashion Tips: हिना के फैंस उनके लुक्स को रिक्रीऐट भी करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फैशन डीवा हिन खान के कुछ शानदार ट्रेडिशनल लुक के बारे में, जिनको फॉलो कर आप भी लग सकती हैं हिना की तरह स्टाइलिश और बन सकती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।
नई दिल्ली। स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां अक्सर बॉलीवुड या टीवी एक्ट्रेसेस के फैशन सेंस से इंसपिरेशन लेती हैं। यूं तो स्टाइल और फैशन के मामले में कोई भी एक्ट्रेस एक दूसरे से कम नहीं है लेकिन बात अगर हिना खान की करें तो हिना अपने आप में एक फैशन आइकॉन हैं। आए दिन हिना का एक से बढ़कर एक लुक वायरल होता रहता है। हिना के फैंस उनके लुक्स को रिक्रीऐट भी करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं फैशन डीवा हिन खान के कुछ शानदार ट्रेडिशनल लुक के बारे में, जिनको फॉलो कर आप भी लग सकती हैं हिना की तरह स्टाइलिश और बन सकती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।
कुर्ती के साथ लहंगे में हिना खान
अगर आप सबसे यूनिक दिखना चाहती हैं तो आप भी हिना के इस लुक से इंसपिरेशन ले सकती हैं। इसमें हिना ने शोर्ट कुर्ती के साथ लहंगा स्कर्ट को पहना हुआ है। साथ ही लुक को कंप्लीट लुक देने के लिए दुपट्टे को ड्रेप किया है। इस तरह का ऑउटफिट आप किसी भी लोकल डिजाइनर की मदद से डिजाइन करवा सकती हैं।
शरारा के साथ रफल श्रग
अगर आप थोड़ा मॉडर्न लुक चाहती हैं तो हिना खान का ये लुक आपके लिए परफेक्ट है। इस आउटफिट में हिना ने सिंपल शरारा के साथ डीप नेक डिजाइन वाले ब्लाउज को स्टाइल किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए रफल डिजाइन वाले श्रग को पहना हुआ है। हिना ने मेकअप के लिए न्यूड कलर को चुना है। साथ ही हेयर स्टाइल के लिए लो पोनी टेल को स्टाइल किया गया है। इस तरह की ऑउटफिट आपको मार्केट में रेडीमेड भी मिल जाएगी।