
नई दिल्ली। आज देशभर में हरियाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस त्योहार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस त्योहार का हिंदू धर्म में खास महत्व है। तीज के मौके पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस त्योहार में शिव-पार्वती की पूजा अर्चना के साथ ही महिलाओं के 16 श्रृंगार का भी महत्व होता है। ऐसे में इस दिन महिलाएं अपने चेहरे को चमकाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि ये ब्यूटी प्रोडक्ट महेंगे तो होते हैं साथ ही कई बार रिएक्शन भी कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बिना नुकसान पहुंचाए चेहरे को चमका सकते हैं।
चेहरा चमकाने के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल
टमाटर का पेस्ट- टमाटर तो हर घर में आसानी से मिल ही जाता है। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है। ये चेहरे को सूरज की किरणों से बचाने के साथ ही इसे चमकदार और मुलायम बनाता है।
दही और हल्दी- हल्दी में एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी-एलर्जी गुण होते हैं जो कि चेहरे की रंगत में निखार लाने का काम करते हैं। दही और हल्दी का साथ में इस्तेमाल झुर्रियों की समस्या को दूर करने का काम करता है। इनका इस्तेमाल चेहरे पर निखार लाता है।
नारियल तेल- अगर स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। नारियल तेल स्किन और शरीर पर ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसका प्रयोग शरीर के घाव को भरने के लिए भी किया जाता है।
बेसन और मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। चेहरे पर नियमित रूप से इसका इस्तेमाल निखार लाता है। बेसन भी मुल्तानी मिट्टी की तरह ही चेहरे के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है।
शहद और ग्रीन टी- शहद त्वचा के लिए अच्छा होता है। ये त्वचा से कालापन हटाने का काम करता है। साथ ही कई त्वचा की समस्याओं को दूर करने में भी ये फायदेमंद होता है। घाव भरने के साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।