newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Teeth Cleaning Tips: पीले दांतों से हैं परेशान, घर में मौजूद इस चीज से वापस आएगी चमक, एक बार जरूर करें ट्राई

Teeth Cleaning Tips: अगर आप भी पीले दांतों से परेशान हैं और इनमें दर्द की समस्या रहती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू हर्बल पाउडर का उपाय लेकर आए हैं जो आपके दांतों को तो सफेद और चमकदार बनाएगा ही साथ ही इनमें होने वाले दर्द से भी छुटकारा दिलाएगा। चलिए जानते हैं कैसे बनाना है ये दांतों को चमकाने वाला हर्बल पाउडर

नई दिल्ली। जिस तरह से सुंदर दिखने में चेहरे का अहम स्थान होता है, कुछ वैसी ही अहमियत दांतों की भी होती है। अगर दांत सुंदर हो तो आपकी मुस्कान और भी प्यारी लगती है लेकिन आजकल फास्ट फूड, गलत आदतों की वजह से दांतों में पीलापन आने लगता है। कई बार तो दांतों का पीलापन इतना बढ़ जाता है कि लोग खुल कर हंस भी नहीं पाते। लोगों के सामने पिले दांत न दिखे इसके लिए लोग दूसरों से दूरियां बनाने लगते हैं। बहुत से लोग तो पिले दांतों की वजह से अपना कॉन्फिडेंस भी खोने लगते हैं। अगर आप भी पीले दांतों से परेशान हैं और इनमें दर्द की समस्या रहती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू हर्बल पाउडर का उपाय लेकर आए हैं जो आपके दांतों को तो सफेद और चमकदार बनाएगा ही साथ ही इनमें होने वाले दर्द से भी छुटकारा दिलाएगा। चलिए जानते हैं कैसे बनाना है ये दांतों को चमकाने वाला हर्बल पाउडर…

Yellow Teeth Home Remedies

पाउडर बनाने के लिए सामग्री

  • लौंग- 10
  • बेकिंग सोडा- 1 बड़ा चम्मच
  • बेंटोनाइट क्ले पाउडर- 1 टेबलस्पून
  • नमक- आधा चम्मच
  • पुदीना पाउडर- आधा छोटा चम्मच

Cavity Problem in Children Teeth

किस तरह से बनाएं

  • दांतों को चमकीला बनाने वाले इस पाउडर को  बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चीजों को एक बाउल में निकालकर अच्छे से साफ करें।
  • अब जब ये अच्छे से साफ हो जाएं तो इन सभी को साथ में पीस लें।
  • अब इसे एक शीशे की बोतल में निकालकर स्टोर करके रख लें।

कैसे करना है इस्तेमाल

  • जब आपको इस पाउडर का इस्तेमाल करना हो तो सबसे पहले अपने हाथों को साफ करें।
  • फिर एक हाथ में पाउडर को निकालें और दूसरे हाथ में ब्रश की सहायता से दांतों को इस पाउडर से साफ करें।
  • अगर आपके मसूड़ों से खून आता है, तो आप ब्रश की जगह अपनी उंगली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • जिन लोगों के दांत ज्यादा पीले हैं तो उन लोगों को ब्रश से ही इस पाउडर को अपने दांतों में लगाना चाहिए।

नोट- अगर आपको किसी भी तरह की शारीरिक समस्या है, तो ऊपर बताया गया नुस्खा अपनाने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें।