Connect with us

रिलेशनशिप

अनसुनी कहानियां: 50 के बाद अकेलेपन से गुजर रही हूं…क्या शादी करना है सही फैसला

अनसुनी कहानियां: अंजना का कहना है कि वो 50 साल की है और फिलहाल अकेलापन उनके लिए दुख बन चुका है। अंजना ने कहा पहले कभी शादी करने की जरूरत महसूस नहीं की।

Published

नई दिल्ली। कुछ लोग जिंदगी को अकेला जीना पसंद करते हैं क्योंकि वो किसी तरह के रिश्ते में बंधना नहीं चाहते हैं। लेकिन एक समय बाद या किसी परिस्थिति में किसी के साथ की जरूरत पड़ती है। साथ नहीं मिलने की वजह से इंसान अकेलेपन का शिकार हो जाता है। ऐसी ही परेशानी से हमारी पाठक अंजना( बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं। अंजना की उम्र 50 के पार है और वो फिलहाल अकेलेपन से गुजर रही हैं, तो चलिए अंजना की कहानी उन्हीं से जानते हैं।

मै क्या करूं…

अंजना का कहना है कि वो 50 साल की है और फिलहाल अकेलापन उनके लिए दुख बन चुका है। अंजना ने कहा पहले कभी शादी करने की जरूरत महसूस नहीं की। मैंने सिर्फ करियर और अपने जीवन को खुलकर जीने पर भरोसा किया है लेकिन अब मेरे जीवन में मेरे माता-पिता नहीं रहे हैं और मुझे अकेलापन महसूस होता है। मेरे सारे दोस्त अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि अकेलेपन को दूर करने के लिए मुझे शादी कर लेनी चाहिए। क्या ये फैसला सही है।

शादी नहीं है अकेलापन दूर करने तरीका

इस मामले में एक्सपर्ट का कहना है कि शादी करके आप अकेलेपन को दूर नहीं कर सकते हैं क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर शादी सफल हो। पहले आपको खुद को टटोलना होगा कि आप शादी क्यों करना रही हैं। इसके अलावा आप अपने आप को बिजी रखें। जितना आप एक्टिविटी में भाग लेगीं, उतना अकेलेपन से दूर हो पाएंगी। आप अपनी हॉबी के हिसाब से अपनी पसंद का कुछ भी काम कर सकती हैं, जैसे योगा, डांस, स्पोर्ट क्लब या किट्टी पार्टी। ऐसी चीजों में खुद को बिजी करके आप अकेलापन दूर कर सकती हैं। अगर आपको लगता है कि आपकी जिंदगी में कोई बेहतर लाइफ पार्टनर है,तो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने में भी कोई हर्ज नहीं है क्योंकि मनुष्य भावनात्मक प्राणी है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए उसे किसी न किसी की जरूरत रहती हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement