
नई दिल्ली। हर किसी की पसंद अलग-अलग होती है। पति-पत्नी के रूप में हर किसी को अलग-अलग जीवनसाथी की ख्वाहिश होती है। कई बार ऐसा होता है कि किसी को हम पहली नजर में ही पसंद करने लगते हैं लेकिन समय के साथ हमें उस शख्स की गुण ही कमियां लगने लगती हैं और हम प्यार की तलाश में बाहर निकल जाते है। ऐसी ही परेशानी से हमारी पाठिका प्रीति(बदला हुआ नाम) गुजर रही है,जिन्हें अपने ही पति नीरस लगने लगे हैं और वो चाहती है कि उनके पति कहीं बाहर अफेयर करें।
बहुत भावुक हैं मेरे पति
प्रीति का कहना है कि हमारी अरेंज मैरिज हुई थी और पहली ही नजर में मुझे मेरे पति से प्यार हो गया था। उन्होंने बताया कि मेरे पति ने कभी भी मुझे मेरे सपनों को साकार करने से नहीं रोका। उनकी बदौलत ही आज मैं अच्छी नौकरी और पोस्ट पर हूं। उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। मेरी पति की खासियत है कि वो बहुत थोड़े में ही खुश हो जाते हैं, मुझसे जुड़ी छोटी-छोटी खुशियां उन्हें बहुत खुशी देती हैं, हालांकि वो बहुत भावुक और सिंपल इंसान है।अब मुझे उनकी यही खूबी खलने लगी है। ऐसा शायद इसलिए क्योंकि मुझे मेरे ऑफिस का एक कलीग पसंद आ गया है जो काफी मर्दाना है। वो बिल्कुल भी भावुक नहीं है, वो हर चीज को प्रैक्टिकल तरीके से देखता है। वहीं मेरे पति बहुत नीरस हो चुके हैं।
बिल्कुल नीरस हैं मेरे पति
प्रीति ने आगे बताया कि मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं लेकिन फिर भी बाहर अफेयर करने से नहीं रोक पा रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पति भी घर से बाहर निकलकर अफेयर करें, ताकि वो कुछ सीख पाएं और उनकी जिदंगी में भी रस आए। मैं कई बार अपने पति के सामने अपनी इच्छाएं जाहिर कर चुकी हूं, लेकिन फिर भी वो अपनी आदतों में बदलाव नहीं लाते हैं और ये चीज मुझे ज्यादा दुखी करती हैं।