
नई दिल्ली। औरत चाहे कोई भी उम्र की हो शॉपिंग करना उनके हॉर्मोन्स में होता है और बात अगर डिजाइनर ड्रेस की हो तो इनकी एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। हर लड़की मनीष मल्होत्रा की साड़ी और सब्यसाची का लहंगा पहनना चाहती है पर अक्सर औरतें इन डिजाइनर ड्रेसेस की कीमत देखकर अपना मन मार लेती है। लेकिन अब आपको अपना मन मारने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे प्री-लव्ड शॉपिंग वेबसाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां से आप अपने फेवरेट डिजाइनर की ड्रेस सस्ते दामों में अपने बजट के अनुसार ले सकती हैं।
ReTag
ReTag एक फैशन रीसेल वेबसाइट हैं। यहां आप कपड़े सिर्फ खरीद ही नहीं बल्कि बेच भी सकते हैं। आपको इस वेबसाइट पर मेंस, विमेंस और किड्स सबके लिए कई ऑप्शंस मिल जाएंगे। इस वेबसाइट की खास बात ये है कि यहां पर प्री-लव्ड कपड़ों के साथ-साथ नए ब्रांडेड कपड़े भी मिलते हैं।
Confidential Couture
ये वेबसाइट साल 2014 में शुरू की गई थी। इस वेबसाइट का एकमात्र लक्ष्य लग्जरी को आम लोगों तक पहुंचना है। इस वेबसाइट पर भी आप प्री-लव्ड स्टफ्स खरीदे और बेच दोनों सकते हैं। बड़े-बड़े नामी गिरामी ब्रांड्स के ड्रेसेस इस वेबसाइट पर रीजनेबल रेट्स में उपलब्ध हैं।
My Luxury Bargain
इस वेबसाइट पर प्री-लव्ड लग्जरी बैग और एक्सेसरीज आप रिजनेबल रेट्स में खरीद सकती हैं। यहां कुछ स्टफ्स यूरोप से मंगवाए जाते हैं, जो बेहद ही सॉफिस्टिकेटेड और स्टाइलिश नजर आते हैं। Louis Vuitton से Prada तक, यहां आपको सारे हाई एंड ब्रांड्स के कपड़े मिल जाएंगे। इस वेबसाइट की खास बात ये है कि यहां आप ईएमआई पर भी शॉपिंग कर सकती हैं।