newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Men Skincare Tips: हैंडसम बन जीतना चाहते हैं लड़कियों का दिल?, तो ये 6 स्किन केयर आएंगे आपके काम

Men Skincare Tips: अब जो लड़के हैं और सोच रहे हैं कि वो तो हैंडसम नहीं है पर बनना चाहते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल बस आपके लिए ही है। अगर आप भी चाहते हैं कि लड़कियां आपको देखकर अपना दिल दे बैठे तो हम आपको बताएंगे 6 ऐसे स्किन केयर जो आपको जीरो से हीरो बना देंगे। तो चलिए इंतजार कैसा बताते हैं आपको क्या हैं ये स्किन केयर…

नई दिल्ली। लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी हैंडसम दिखने की चाहत होती है। मन ही मन में लड़के भी यही चाहते हैं कि लड़कियां उन्हें देखते ही लट्टू हो जाए। पर ऐसा हो इसके लिए लड़कों को खुद को हैंडसम होना चाहिए। अब जो लड़के हैं और सोच रहे हैं कि वो तो हैंडसम नहीं है पर बनना चाहते हैं तो आज का हमारा ये आर्टिकल बस आपके लिए ही है। अगर आप भी चाहते हैं कि लड़कियां आपको देखकर अपना दिल दे बैठे तो हम आपको बताएंगे 6 ऐसे स्किन केयर जो आपको जीरो से हीरो बना देंगे। तो चलिए इंतजार कैसा बताते हैं आपको क्या हैं ये स्किन केयर…

Men Skincare Tips

इन 6 स्किन केयर को करें फॉलो

  • अगर आप दाढ़ी रखते हैं और खुद हैंडसम देखना चाहते हैं तो अपनी दाढ़ी को हमेशा साफ रखें। समय-समय पर इसे एडजस्ट करें।
  • जो लड़के हैंडसम भी लगना चाहते हैं और स्मोकिंग भी करते हैं तो जान लें स्मोकिंग करना आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं है। इससे आपके शरीर को अंदर और बाहर दोनों ही तरफ से नुकसान होता है। इससे स्किन कलर तो खराब होता ही है साथ ही झुर्रियां भी पढ़ती हैं। इसलिए स्मोकिंग से तो बिलकुल ही दूर रहें।

Men Skincare Tips

  • अगर आप भी बस जल्दी-जल्दी चेहरे पर साबुन लगाकर भाग जाते हैं तो समझ लें। स्किन को स्क्रब करना भी जरूरी है। स्क्रब करने से चेहरे पर बैठी धूल और चिपकी हुई सारी गंदगी निकल जाती है। ऐसे में चेहरे को स्क्रब जरूर करें। अगर आपकी स्किन को कोई दूसरे स्क्रब सूट नहीं करते तो चावल के आटे को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
  • सबसे आसान और असरदार उपाय जो ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जरूरी है वो है भरपूर मात्रा में पानी पीना। अगर आप जरूरी मात्रा में पानी पीते हैं तो इससे शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और स्किन चमकदार और ग्लोइंग होती है।

Men Skincare Tips

  • गर्मियों का मौसम है तो ऐसे में इस बात का ख्याल रखें कि जब भी धूप में बाहर जा रहे हो तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके चेहरे पर डलनेस नहीं आएगी।

Disclaimer: खबर में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Newsroompost इस तरह की किसी भी विधि, तरीक़ों और सुझाव का दावा नहीं करता है।