नई दिल्ली। सास-बहू के रिश्ते की गिनती बदनाम रिश्तों में होती है। सास चाहे कितना भी अच्छा कर ले लेकिन वो मां नहीं बन पाती और बहू बेटी। दोनों को एक दूसरे की बातें जहर की तरह लगती हैं। लाखों में कोई एक ही सास होगी जो अपनी बहू की तारीफ करें और कोई अच्छी बहू होगी जो अपनी सास की तारीफ करें। आखिर ये रिश्ता कड़वाहट भरा क्यों होता है।इस मुद्दे पर कुछ महिलाओं ने अपने किस्से शेयर किए हैं और बताया है कि क्यों उनकी सास से उनकी कभी बनी नहीं है।
मैं हूं अपनी सास से परेशान
प्रिया(बदला हुआ नाम) ने अपना किस्सा शेयर करके बताया कि उसने लव मैरिज की थी और मेरी सास इस रिश्ते के खिलाफ थी हालांकि इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता था। मैंने उन्हें दिल से अपनी मां की तरह माना था लेकिन वो मुझे एक मौका नहीं छोड़ती थी बेइज्जत करने का। एक दिन उन्होंने खुद अपने मुंह से इस बात को कबूला था। उस दिन से मेरे मन में उनकी इज्जत नहीं रही। अंजलि(बदला हुआ नाम) ने बताया कि मेरी सास की वजह से हमारा तलाक हो गया। मेरी सास ने मुझे कभी किसी काम को हाथ नहीं लगाने दिया। वो मेरे पति तक के लिए खाना खुद बनाती थी और छुट्टी वाले दिन पर अपना पूरा दिन हमारे कमरे में गुजारती थी। वो एक मिनट भी अपने बेटे के अकेला नहीं छोड़ती और मेरे पति को इस बात से कोई एतराज नहीं था। इसी चीज को लेकर हमारा तलाक हो गया।
हर चीज में दखल देती है मेरी सास
नेहा(बदला हुआ नाम) ने बताया कि उनकी सास हर चीज में दखल देती हैं। अगर मैं ऑफिस से घर आने में 5 मिनट लेट हो जाऊं तो वो सीधा मेरे फिर फोन मिला देती हैं। मेरे पीछे मेरी अलमारी की जांच होती, मेरी पर्सनल चीजों के साथ छेड़छाड़ होती है। इन बातों की वजह से ही मुझे उनसे नफरत है