newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Daughter’s Day 2022: डॉटर्स डे पर बेटियों को ये खूबसूरत संदेश भेजकर करें विश

International Daughter’s Day 2022: डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटियों को विश करना कतई न भूलें और इसे खास बनाने के लिए किसी खूबसूरत से संदेश का सहारा लिया जाए तो बात ही क्या हो? इसी बात का ख्याल रखते हुए हम कुछ खूबसूरत शायरियां लेकर आएं हैं

नई दिल्ली। हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्व भर में इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बेटे और बेटियों में होने वाले फर्क को मिटाना है। लोगों को इस बात की जागरूकता फैलाना है कि अगर बेटियों को भी बेटों जितनी शिक्षा और समान अधिकार दिए जाएं तो वो भी अपना दायित्व बेटे की तरह ही संभाल सकती हैं। इसके अलावा, उनका पालन-पोषण समाज के निर्माण में कितना योगदान देता है इस बात को भी लोगों को समझाना है। तो आप डॉटर्स डे के मौके पर अपनी बेटियों को विश करना कतई न भूलें और इसे खास बनाने के लिए किसी खूबसूरत से संदेश का सहारा लिया जाए तो बात ही क्या हो? इसी बात का ख्याल रखते हुए हम कुछ खूबसूरत शायरियां लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपनी बेटी को भेजकर उन तक अपने दिल की बात बता सकते हैं…

1.खिलती कलियाँ माँ-बाप की पीड़ाहारी हैं बेटियाँ,

घर को रोशन करने वाली आने वाला कल हैं बेटियाँ

2.बेटी भार नहीं जीवन का आधार हैं,

मां लक्ष्मी का आशीर्वाद समझ कहो स्वीकार हैं।

3.बेटे भाग्य से होते हैं,

लेकिन बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं।

4.चराग ही नहीं,

बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं।

5.रौशन रहता है वो घर, जहां बेटियां होती हैं,

धन-दौलत सुख बरसता वहां, जहां बेटियां होती हैं।

6. बेटी कहे बाहें पसार, चाहिए उसे बस प्यार-दुलार,

अनदेखी क्यों की जाती उसकी क्यों इतना निष्ठुर संसार

7.सुगंध भरी फूल, सुरों का साज है बेटी,

इंद्रधनुष का रूप, धरती का ताज है बेटी।

8. बेटा अंश तो वंश है बेटी, बेटा आन तो शान है बेटी,

लक्ष्मी का वरदान, धरती पर भगवान हैं बेटी।

9. माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है,

जिगर का टुकड़ा एक दिन दूर हो जाता है।

10. मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,

क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं

पर शाम तो पापा को लाती हैं