नई दिल्ली। गरमी आते ही चेहरे में कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती है। पसीने की वजह से लोगों को पिंपल की दिक्कत, पानी की कमी से शरीर डिहाइड्रेट होने लगता हैं। गर्मियों में चेहरे, शरीर और बालों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं। गर्मियों में धूप के संपर्क में आने से चेहरे में टैनिंग, दाग-धब्बे जैसी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं जो हमारी सुंदरता को कम कर देती हैं। इन सब से छुटाकारा पाने के लिए हम आपको एक अच्छा उपाय बताते हैं जिससे आपकी यह सब समस्या गायब हो जाएंगी और आपको खिली हुई और चमकती स्किन मिलेगी।
कद्दू के बीज का फेस पैक
जिस तरह कद्दू हमारे शरीर के लिए अच्छा होता हैं उसी तरह उसका बीज भी काफी ज्यादा फायदेमंद होता हैं। कद्दू के बीज का फेस पैक आपके चेहरे को चमका देगा। इसके बीज के भी कई फायदे हैं जो बहुत कम लोगों को पता होते हैं। कद्दू का बीज आपके चेहरे के सुंदरता को निखार देगा। कद्दू के बीज में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन की मात्रा होती हैं। इस फेस पैक को बना कर अपने चेहरे पर लगाने से आपके सभी कील-मुंहासे, दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके फेस पैक को कैसे बनाएं।
आवश्यक सामग्री-
- कद्दू के बीज
- शहद
- सेब का सिरका
कैसे बनाए फेस पैक-
कद्दू के बीज का फेस पैक बनाने के लिए पहले कद्दू के बीज को अच्छी तरह से पीस लें फिर उसमें शहद डाल कर उसे अच्छी तरह मिला लें। इसके अलावा इसमें सेब का सिरका भी डाल दें और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा कर उसे 10 मिनट तक छोड़ दें और फिर उसके बाद साफ पानी से मुंह धुल लें।