newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Ratan tata: जानिए, कैसे रत्न टाटा की प्रेम कहानी में ‘चीन’ बना विलेन, ताउम्र नहीं कर पाएं मशहूर उद्योगपति शादी    

Know why Ratna Tata never married :इसके बारे में उन्होंने कभी कुछ खुलकर नहीं बताया, लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू में इतना जरूर बताया था कि जब वे अमेरिका में नौकरी करते थे, तो उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था। दोनों एक-दूसरे से काफी खुश थे। शादी करने का भी प्लान रहे थे।

नई दिल्ली। कितना अजीब लगता है न सोचकर कि व्यापार की दुनिया में इतिहास रचने वाले रतन टाटा आखिर अपनी लव लाइफ में इतना पीछे कैसे हो सकते हैं। आखिर ऐसी कौन सी वजहें रही कि रतन टाटा जिंदगी भर तन्हा ही रह गएं? क्या उन्हें कभी किसी से प्यार नहीं हुआ था? क्या उन्होंने पूरी जिंदगी व्यापारिक गतिविधियों में मशगूल रहकर ही गुजार दी या उन्होंने भी कभी फुर्सत के पल निकालकर मोहब्बत का शहजादा बनने की राह पर अपने कदम बढ़ाए थे। अक्सर उनसे प्ररेणा लेने वाले लोगों के जेहन में ऐसे सवाल उठते रहते हैं कि आखिर व्यापार जगत में कीर्तिमान स्थापित करने वाले रतन टाटा ने क्यों कभी शादी नहीं की। तो चलिए आपके जेहन में उठ रहे इन सभी सवालों का विस्तारपूर्वक जवाब हम आपको अपने इस लेख में देने जा रहे हैं।

Ratan tata

आपका यह जानकर हैरान हो जाना लाजिमी है कि उन्हें एक, दो, तीन या चार नहीं, बल्कि 6 बार…जी हां… बिल्कुल…6-6 मर्तबा मोहब्बत ने दस्तक देकर उनकी वीरान जिंदगी को गुलजार किया था। लेकिन ऐसा नहीं था कि मोहब्बत से शुरू हुआ उनका यह अफसाना शादी के इबारत पर न पहुंचा हो, लेकिन न जाने ऐसे कौन सी वजहें रहीं, जिनके चलते उन्होंने मोहब्बतियां प्रेम कहानी को कभी शादी की शक्ल नहीं दे पाए। जिसका नतीजा यह हुआ कि वो आज तक तन्हा ही रह गएं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद अपने लव लाइव के बारे में खुद खुलासा करते हुए कहा था कि उन्होंने 6  बार प्यार किया था। लेकिन कुछ वजहों के कारण वे इसे मुकम्मल करने से चूक गए, लेकिन वे कौन सी वजहें रहीं जिनकी वजह से उनकी प्रेम कहानी कभी शादी के बारे में नहीं सोच पाई।

ratan tata

इसके बारे में उन्होंने कभी कुछ खुलकर नहीं बताया, लेकिन उन्होंने अपने इंटरव्यू में इतना जरूर बताया था कि जब वे अमेरिका में नौकरी करते थे, तो उन्हें एक लड़की से प्यार हुआ था। दोनों एक-दूसरे से काफी खुश थे। शादी करने का भी प्लान रहे थे, लेकिन तभी भारत-चीन के बीच युद्ध छिड़ गया और उनकी प्रेमिका ने भारत आने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच  किसी मसले को लेकर रिश्तों में तनाव पैदा हो गया और नतीजा यह हुआ कि उनकी प्रेमिका ने अमेरिका में किसी और से शादी कर ली है। जिसके बाद रतन टाटा का दिल टूट गया।

Ratan Tata

हालांकि, इसके बाद भी उनकी जिंदगी में कई प्रेमिका में आईं और गईं। उन्होंने कई बार शादी के बारे में गंभीर विचार भी किया, लेकिन किसी भी निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंच पाए। जिसका नतीजा यह हुआ कि वो आज तक तन्हा ही रह गए। लेकिन आज जिंदगी के इस पड़ाव पर आकर उन्हें अपनी इस तन्हाई का कोई मलाल नहीं है। वो अपनी जिंदगी में तन्हा रहकर भी खुश हैं। उन्होंने व्यापार जगत में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसे आने वाली हर नस्लें याद रखेंगी। रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे सात साल के थे, तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे, जिसकी वजह से भी उनकी जिंदगी में शादी को लेकर एक नकारात्मक तत्व पैदा हो गया,  जो कि शायद उनकी शादी न करने की प्रमुख वजह बना। हालांकि, उन्होंने कई बार शादी के बारे में गंभीर फैसला लेने के बारे में गंभीर विचार विमर्श किया था, लेकिन अफसोस वे इसमें असफल रहें।