Irfan Pathan RCB: ’15 साल गुजरे दो ही अल्फाजों में..’, इरफ़ान पठान ने RCB की गुजरात के खिलाफ हार पर लिखे ये भावुक शब्द
Irfan Pathan RCB: एक बार फिर विराट का चेहरा भावुक नजर आया। सिराज खान स्टेडियम की धरती पर गिर पड़े, इससे पहले मैच के दौरान आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द नजर आ रही थी। बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन में अद्भुत प्रदर्शन किया है। लगातार दो मैचों में विराट ने शतक जड़ा, पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक और इस मैच में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाए। इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए, गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। शुभमन गिल तो जैसे इस सीजन में शतकवीर बने हैं।
नई दिल्ली। 21 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के एक शानदार मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दे दी। RCB के हाथों मिली करारी हार के साथ ही बैंगलोर का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। कप्तान विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन और गेंदबाज सिराज खान जैसे गेंदबाजों के शानदार परफॉरमेंस के दम पर टीम यहां तक पहुंची थी जहां उसके पास मुंबई को पीछे छोड़कर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का अवसर था। लेकिन शुभमन गिल के शानदार शतक के बदौलत गुजरात ने RCB के सपने को तोड़ डाला। RCB की इस हार पर और विराट के मायूस चेहरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने एक भावुक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, ’15 साल गुजरे दो ही अल्फाजों में, एक आस और दूसरा काश में..आरीसीबी फैन्स के लिए ट्रॉफी का इंतजार बरकरार।’ इरफ़ान पठान का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है।
15 Saal Guzre do hi Alfazo mein. Ek Aas mein dusra kash mein. RCB
Fans ka trophy ka intezar barkarar.— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2023
इससे पहले विराट कोहली के शतक पूरा करने पर मैच के दौरान विराट की तारीफ करते हुए इरफ़ान पठान ने एक तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर साझा की थी। विराट कोहली ने इस मैच में गुजरात के सभी गेंदबाजों की एक तरफ से मोर्चा संभालते हुए धुलाई कर डाली। विराट के आगे गुजरात के किसी गेंदबाज की एक न चली, गुजरात के लिए सिर्फ राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की बाकी सब गेंदबाजों की जमकर ठुकाई हुई।
Back to back ? for GOAT @imVkohli it’s a Privilage to witness and call his batting… pic.twitter.com/uTHsMadiQs
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 21, 2023
15 साल गुजर जाने के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मायूस रह गई, एक बार फिर विराट का चेहरा भावुक नजर आया। सिराज खान स्टेडियम की धरती पर गिर पड़े, इससे पहले मैच के दौरान आरसीबी की पारी कोहली के इर्द-गिर्द नजर आ रही थी। बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन में अद्भुत प्रदर्शन किया है। लगातार दो मैचों में विराट ने शतक जड़ा, पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक और इस मैच में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए जिसमें 13 चौके और एक छक्का लगाए।
इससे आरसीबी ने पांच विकेट पर 197 रन बनाए, गिल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल हैं। शुभमन गिल तो जैसे इस सीजन में शतकवीर बने हैं। उनके इस शानदार फॉर्म के चलते गुजरात ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर जीत हासिल की।