newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पुर्तगाल : कोरोना की चपेट में आये विटोरिया क्लब के 3 खिलाड़ी

पुर्तगाल के फुटबाल क्लब विटोरिया गुइमारेस के तीन खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लब ने एक बयान में कहा है, “खिलाड़ियों में लक्षण नहीं थे और उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया है।”

लिस्बन। पुर्तगाल के फुटबाल क्लब विटोरिया गुइमारेस के तीन खिलाड़ी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्लब ने एक बयान में कहा है, “खिलाड़ियों में लक्षण नहीं थे और उन्हें क्वारंटाइन भी किया गया है।”


इस बात की पुष्टि शुक्रवार को क्लब के स्टाफ, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों की जांच के बाद हुई। पुर्तगाल की सरकार ने 30 अप्रैल को कहा था कि देश की पहली डिविजन फुटबाल लीग मई के आखिरी सप्ताह में बिना दर्शकों और स्वास्थ्य नियमों की मंजूरी के बाद खेल शुरू कर सकती है।

खेल और स्वास्थ्य अधिकारी अभी भी इन नियमों पर काम कर रहे हैं और इसी कारण मैचों के दोबारा शुरू होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। लीग के 10 राउंड के मैच खेले जाने हैं। शीर्ष डिविजन की टीमों ने हालांकि ट्रेनिंग शुरू कर दी थी।

Corona Test

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के कोहराम से तबाही मची हुई है, बड़े-बड़े देशों की हालत खराब हो गई है। इससे पीड़ित सभी देशों की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है लेकिन अभी तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं बनी है और ना ही इलाज। रविवार सुबह तक इस वायरस की चपेट में दुनियाभर में 40 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं।