
नई दिल्ली। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार से शुरू हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कई इवेंट और मेडल्स बांटना देख चुक हैं। इस खेल महोत्सव में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में 9 मेडल आ चुके हैं। इन 9 मेडल में भारत के पास तीन गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हैं। वेटलिफ्टिंग के साथ ही भारत को जूडो में दो पदक हासिल हुए हैं। ऐसे में अब सबकी नजर आज के पांचवे दिन पर है। आज कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारतीय एथलीट तैराकी, जिमनास्टिक, मुक्केबाजी, बैडमिंटन जैसे स्पर्धा में अपना जौहर दिखाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के स्विमरों का जलवा कायम
अगर पूरी टेबल पर नजर डालें तो इन लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 31 गोल्ड के साथ कुल 71 मेडलों पर कब्जा जमाया हुआ है। एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की झोली में सबसे ज्यादा 7 मेडल स्विमिंग ने डाले है। कुल मिलाकर 1 अगस्त तक 26 देशों ने मेडल (जीते) हासिल किए हैं। वहीं, अब तक कुल 276 मेडल अभी तक बांटे जा चुके हैं।
ये है पांचवे दिन बर्मिंघम कॉमनवेल्थ 2022 में भारत का शेड्यूल
तैराकी- पुरुष
200 मीटर बैकस्ट्रोक- हीट दो श्रीहरि नटराज (3.04 बजे, दोपहर)
1500 मीटर फ्रीस्टाइल- हीट एक- अद्वैत पेज – (4.10 बजे, दोपहर)
1500 मीटर फ्रीस्टाइल- हीट दो- कुशाग्र रावत – (4.28 बजे, शाम)
कलात्मक जिमनास्टिक- पुरुष
वॉल्ट फाइनल – सत्यजीत मंडल – (5.30 बजे, शाम)
पैरलेल बार- फाइनल – (सैफ तंबोली – 6.35 बजे, शाम )
मुक्केबाजी- पुरुष
63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) – प्री-क्वार्टर फाइनल – रोहित टोकस (11.45 बजे, रात )
लॉन बॉल- महिला
फोर स्पर्धा- स्वर्ण पदक मैच – (4.15 बजे, शाम )
पेयर स्पर्धा- पहला दौर – (एक बजे, दोपहर)
ट्रिपल स्पर्धा- पहला दौर – (एक बजे, दोपहर)
पुरुष
सिंगल स्पर्धा- पहला दौर – (4.15 बजे, शाम )
फोर स्पर्धा – पहला दौर – (8.45 बजे, रात)
ट्रिपल स्पर्धा – दूसरा दौर- (8.45 बजे, रात)
हॉकी
महिला पूल ए- भारत बनाम इंग्लैंड – (06.30 बजे,शाम)
एथलेटिक्स- पुरुष
लंबी कूद क्वालीफाइंग दौर- एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया – (2.30 बजे, दोपहर)
ऊंची कूद क्वालीफाइंग दौर- तेजस्विनी शंकर – (12.03 बजे, रात)
महिला
चक्का फेंक फाइनल- सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों – (12.52 बजे, रात)
स्क्वाश
महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल – सुनयना सारा कुरुविला – (8.30 बजे, रात)
पुरुष एकल सेमीफाइनल – सौरव घोषाल (9.15 बजे, रात)
वेटलिफ्टिंग- महिला
76 किग्रा- पूनम यादव – (2 बजे, दोपहर)
87 किग्रा – उषा बन्नौर एनके – (11 बजे, रात)
पुरुष
96 किग्रा – विकास ठाकुर – (06.30 बजे, शाम)