newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: बेयरस्टो और रूट ने भारत की उम्मीदों पर फेरा पानी, 5वें टेस्ट में जीत के साथ ड्रॉ पर खत्म की सीरीज

IND vs ENG: इग्लैंड की टीम ने 2-2 के साथ सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत दिलाने में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अहम भूमिका निभाई। इम दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में शतक लगाकर टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालकर जीत का स्वाद चखाया।

नई  दिल्ली। पिछले साल हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को हरा दिया है। इस मैच में इंग्लैंड ने 7  विकेट रहते हुए जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले भारत की तरफ से इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया। 5वें मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही इग्लैंड की टीम ने 2-2 के साथ सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है। दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत दिलाने में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने अहम भूमिका निभाई। दरअसल इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में शतक लगाया, जिससे कि इंग्लैंड ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।

बेयरस्टो और रूट बने टीम के कर्णधार 

आखिरकार इंग्लैंड की टीम के दो अहम खिलाड़ियों ने अपनी टीम को जीत दिला ही दी। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो उनकी टीम के दो प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं और ऐसा साबित करने में ये दोनों खिलाड़ी कामयाब भी रहे। टेस्ट मैच के चौथे दिन जो रूट और बेयरस्टो टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा कर नाबाद लौटे थे और इसके बाद खेल के अंतिम दिन टीम को जिताकर ही ये दोनों खिलाड़ी वापस लौटे। रूट और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 269 रन की अहम साझेदारी की। चौथे दिन एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 109 रन पर 3 विकेट था। उस वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को हार सकता है। लेकिन रूट और बेयरस्टो की दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम भारत को सीरीज के 5वें मैच में हराने में कामयाब रही। एक तरफ जहां जो रूट ने 142 रन की नाबाद पारी खेली, तो वहीं, दूसरी तरफ जॉनी बेयस्टो भी 114 रन की मैच नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे।

बता दें कि साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। इस सीरीज के 4 मैचों को खेल पुरा भी हो चुका था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते सीरीज के 5वें मैच को टाल दिया गया था और दोनों क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस मैच को इस साल खेले जाने पर सहमती जताई गई थी। जिसके बाद इस महीने के 1 जुलाई से इस मैच को खेला गया था। पिछले साल 4 मैच खेले जाने तक इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 के साथ बढ़त मे थी। लेकिन अंतिम मैच में इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी के साथ खत्म कर लिया है। अब इसके बाद भारत और इग्लैंड के साथ आने वाले 7 से 10 जुलाई के बीच 3 टी-20 और 12 से 17 जुलाई के बीच भी 3 वनडे मैच खेलने हैं।