
नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट पर बड़ी गाज गिरी है। दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता रद कर दी गई है। उसकी सदस्यता नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रद्द की गई है। बता दें कि आज इस संदर्भ में आईसीसी की अगुवाई में बैठक भी हुई थी, जिसमें श्रीलंकाई क्रिकेट को प्रथमदृष्टया नियमों का उल्लंघन करने का आरोप पाया गया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आईसीसी ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है?
ICC suspends Sri Lanka Cricket due to government interference
— Press Trust of India (@PTI_News) November 10, 2023
आईसीसी ने क्या कहा ?
उधर, आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि, ‘ श्रीलंकाई क्रिकेट में शासन-प्रशासन के हस्तक्षेप के अभाव में यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अभी तक आईसीसी ने अपनी इस कार्रवाई को लेकर कोई भी शर्तें निर्धारित नहीं की हैं।
International Cricket Council (ICC) Board has suspended Sri Lanka Cricket’s membership of the ICC with immediate effect.
The ICC Board met today and determined that Sri Lanka Cricket is in serious breach of its obligations as a Member, in particular, the requirement to manage… pic.twitter.com/mIk0EuwQw8
— ANI (@ANI) November 10, 2023
सनद रहे कि आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की और निर्णय लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त रूप से प्रबंधित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि शासन, विनियमन और/या प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है। श्रीलंका में क्रिकेट. निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी। ध्यान दें, इससे पहले श्रीलंकाई सरकार ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया था, जिसके बाद अब आईसीसी ने इस टीम की अंतरराष्ट्रीय सदस्यता खारिज कर दी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में श्रीलंकाई टीम की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम