newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SuryaKumar Yadav: मैच से एक दिन पहले मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं सोचता- SKY, जानें सूर्य कुमार की अनसुनी बातें

SuryaKumar Yadav: इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत के 360 डिग्री प्लेयर सूर्य कुमार यादव से काफी उम्मीदें होंगी। सूर्य कुमार यादव ने एशिया कप की कुछ पारियों में शानदार पारियां खेल कर उनके सही फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे।

नई दिल्ली। भारतीय टीम अगले महीने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए तैयारी कर रही है। बीते दिनों बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत के 360 डिग्री प्लेयर सूर्य कुमार यादव से काफी उम्मीदें होंगी। सूर्य कुमार यादव ने एशिया कप की कुछ पारियों में शानदार पारियां खेल कर उनके सही फॉर्म में होने के संकेत भी दिए थे। इसी कड़ी में सूर्य कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कई नई बातों का खुलासा किया है।

मैच से एक दिन पहले में क्रिकेट के बारे में नहीं सोचता- सूर्य कुमार यादव 

सूर्य कुमार यादव से पत्रकार ने इंटरव्यू के दौरान कई सावल पूछे, इस दौरान हुई कुछ अहम बातों के आपके सामने रखने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, “पिछले चार साल से, मैंने एक शेड्यूल का पालन किया है। इससे मुझे काफी फायदा मिला है। मैच से एक दिन पहले मैं छुट्टी लेता हूं। मैच से दो दिन पहले मैं प्रैक्टिस करता हूं। मैच से एक दिन पहले तो मैं क्रिकेट के बारे में बात तक करना भी पसंद नहीं करता हूं। उस दौरान सिर्फ अपनी पत्नी के साथ समय बीताता हूं। चाहे मैं अच्छा खेल रहा हूं या नहीं, मेरी बीवी हर हाल में मुझे सपोर्ट करती है।”

इसके बाद उनसे सवाल पूछा गया कि जब गेंदबाज गेंदबाजी करने लिए आपकी तरफ दोड़ता है तो आप किस समय तय करते हैं कि कौन सा शॉट खेलना है? इसके जवाब में SKY ने बताया कि, “जिस नंबर पर मैं बल्लेबाजी करता हूं, वह मुझे सभी गेंदबाजों को देखने की अनुमति देता है। मैं जब डगआउट में बैठा होता हूं तो मुझे प्लानिंग करने में मदद मिल जाती है। जब मैं मैदान के भीतर जाता हूं तो केवल योजनाओं को उकेरना होता है। मैं खेल से एक दिन पहले विपक्षी गेंदबाजों के वीडियो देखते हुए सोता हूं और इस दौरान सोचता हूं कि कैसे उसको खेलना है।”