newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs SL Asia Cup 2022: एक हार कर देगी टीम इंडिया को बेकार, श्रीलंका को आज हर हाल में हराना होगा

IND vs SL: इस वक्त टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, तो फैंस व मैनेजमेंट को उनसे उम्मीद होना लाजमी हो जाता है।

नई दिल्ली। मंगलवार को जब भारतीय टीम एशिया कप 2022 के करो या मरो के सुपर 4 के मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी तो बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों से उनके उच्च स्तर के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अगर भारतीय टीम इस मैच को हार जाती है तो ऐसे में उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद दूसरी टीमों पर निर्भर रहेगी। दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और हर्षल पटेल की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास गेंदबाजी के लिहाज से ज्यादा विकल्प अब बचे नहीं हैं। इस वक्त टीम में सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, तो फैंस व मैनेजमेंट को उनसे उम्मीद होना लाजमी हो जाता है। इसके अलावा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम वर्तमान में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक पर अटकी पड़ी है। ऐसे में उसे पहले ये सुनिश्चित करना पड़ेगी कि आखिर भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर कौन सही रहेगा।

asia cup 2022 india sri lanka match

हार्दिक पर रहेगी नजर

एशिया में कप में भारत के पहले मैच के हीरो रहे हार्दिक पांड्या पर इस मैच व पूरे एशिया कप में टीम को काफी उम्मीदें है। वर्तमान में हार्दिक पांड्या टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन पाकिस्तान मैच के बाद हार्दिक पांड्या भी गेंदबाजी में महंगे साबित हो रहे हैं। हार्दिक पांड्या टीम में ऑलराउंडर  की भूमिका में खेल रहे है। 4 अगस्त को हुए पाकिस्तान के साथ मुकाबले में हार्दिक पांड्या बल्ले व बॉल दोनों से ही फ्लॉप रहे। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए वो शून्य पर आउट हो गए तो वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 40 रन से भी ज्यादा पाकिस्तानी टीम पर लूटा दिए। ये ही वजह रही कि पाकिस्तानी टीम उस मुकाबले में जीत दर्ज करने में मदद मिली। ऐसे में यदि अब आने वाले मैचों में भारतीय टीम को अच्छा प्रदर्शन करना है तो हार्दिक पांड्या का अपने शानदार फॉर्म में वापस आना जरूरी होगा।

मध्य क्रम को सुनिश्चित करने की जरूरत 

वर्तमान समय में भारतीय टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाजों के हाथों में है। पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में मध्य क्रम फ्लॉप हुआ था। टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि अब उसे वक्त रहते मध्य क्रम के बल्लेबाजों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया जाए। अगर कोई सही प्रदर्शन नहीं कर रहा है तो उसे आराम देने से भी टीम इंडिया हिचकिचाना नहीं पड़ेगा।