नई दिल्ली। क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023 पिछले करीब 1 महीने से चल रहा है। 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले के साथ ही इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप खत्म हो जाएगा। इस फाइनल से पहले अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाह सेमीफाइनल मुकाबलों पर है। अब तक हुए अपने 8 मैच जीतकर भारत प्वॉइंट टेबल यानी अंक तालिका में सबसे ऊपर है। भारत के बाद अंक तालिका में साउथ अफ्रीका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल की चौथी टीम आज पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगी। माना यही जा रहा है कि पाकिस्तान के सामने इस महत्वपूर्ण मैच से पहले ही जो पहाड़ समान लक्ष्य खड़ा है, उसे वो पार नहीं कर सकेगा। फिर भी क्रिकेट में कुछ भी असंभव नहीं रहता। मैच को गंवाती दिखने वाली टीम भी कभी-कभी जीत जाती है और जीत रही टीमें हारती भी हैं। बहरहाल, अब आते हैं उस खबर पर जिसका शीर्षक आपने पढ़ा ही है। यानी एक मशहूर क्रिकेटर ने पहले ही बता दिया है कि इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मैच किन टीमों के बीच होगा और चैंपियन कौन बनेगा!
वर्ल्ड कप के फाइनल और चैंपियन के बारे में ये भविष्यवाणी दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने की है। एबी डिविलियर्स ने भविष्यवाणी की है कि इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच होगा। डिविलियर्स ने ये भविष्यवाणी भी कर दी है कि 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला जीतकर उनके देश यानी दक्षिण अफ्रीका की टीम चैंपियन बनेगी। एबी डिविलियर्स ने दावा किया है कि इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम चोकर्स होने का पुराना दाग धो देगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप में चोकर्स इस वजह से कहा जाता है, क्योंकि वो खिताब के काफी करीब पहुंचकर भी कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में नाकाम रही है। हालांकि, एबी डिविलियर्स को यकीन है कि इस बार दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को हराकर चैंपियन का ताज पहनने में सफल होगी।
एबी डिविलियर्स का दावा इस वजह से अपनी टीम के प्रति है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने इस बार वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के तमाम खिलाड़ी मसलन क्विंटन डिकॉक, डुसेन, मार्करम और क्लासन ने बल्ले से जौहर दिखाया है। वहीं, गेंदबाजी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम शानदार प्रदर्शन अपने मैचों में कर चुकी है। हालांकि, डिविलियर्स की भविष्यवाणी सही साबित होती है या नहीं, इसके लिए 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल का इंतजार करना होगा।