newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICC T20 Ranking : आईसीसी टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने मारी लंबी छलांग, वरुण चक्रवर्ती का भी जलवा

ICC T20 Ranking : इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक 40 से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं बॉलिंग की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती 705 रेटिंग प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी अभिषेक शर्मा छा गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अभिषेक ने 38 अंकों की छलांग मारी है और वो 40 से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मैच में मात्र 54 गेंदों में 135 रनों की धुंआधार पारी खेली थी जिसकी बदौलत अपने अब तक की अपनी सर्वश्रेष्ठ आईसीसी रैंकिंग हासिल हुई। अभिषेक के द्वारा बनाया गया 154 रन का स्कोर किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी20 में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा ने 55.80 की औसत से 279 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है। अभिषेक शर्मा के रेटिंग प्वाइंट 829 हो गए हैं। पहले नंबर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 855 रेटिंग प्वाइंट के साथ फर्स्ट पोजिशन पर कायम हैं। भारतीय बैट्समैन तिलक वर्मा एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट चौथे और भारत के सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं।

बॉलिंग की बात करें तो यहां भी भारतीय खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने जलवा बिखेरा है। वरुण 705 रेटिंग प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में गजब का प्रदर्शन किया था जिसका उनको इनाम मिला है। इंग्लैंड के आदिल रशीद जो इससे पहले फर्स्ट पोजिशन पर थे वो भी दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है। भारत के एक और उभरते हुए खिलाड़ी रवि बिश्नोई को भी आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में चार स्थानों का फायदा हुआ है। रवि अब 671 के रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं।