newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action Against Virat Kohli : विराट कोहली के खिलाफ एक्शन, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टस को कंधे से मारी थी टक्कर

Action Against Virat Kohli : बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का मैच खत्म होते ही आईसीसी ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस कटौती की कार्रवाई की है। 19 साल के युवा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने आज ही इंटरनेशनल टेस्ट में डेब्यू किया।

नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का मैच खत्म होते ही भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर आईसीसी ने एक्शन लिया है। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टस को कंधा मारने के मामले में कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस कटौती की कार्रवाई की गई है। कोहली को एक डिमैरिट प्वाइंट दिया गया, हालांकि राहत की बात यह है कि कोहली को अगले मैच के लिए सस्पेंड नहीं किया गया। मैदान पर विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच नोक झोक का वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। 19 साल के युवा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने आज ही इंटरनेशनल टेस्ट में  डेब्यू किया है।

विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच यह पूरा वाकया 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। कोंस्टस ने गेंद को डिफेंड किया जो विराट के पास पहुंची। इसके बाद विराट गेंद हाथ में लेकर सैम कोंस्टस की ओर बढ़े और उनको कंधा मार दिया। इसके बाद सैम ने विराट से कुछ कहा जिसके बाद दोनों खिलाड़ी में गहमा गहमी हो गई। हालांकि मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने कोहली के कंधे पर हाथ रखकर हल्के अंदाज में मामले को रफा दफा कराया। कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली के इस कदम की आलोचना की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोटिंग ने भी कोहली की इस हरकत पर सवाल उठाया था।

उधर, मैच के बाद इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी सैम कोंस्टस ने कहा कि वैसे तो हर किसी को अपना डेब्यू मैच याद रहता है मगर मुझे इस खास वजह से अपना डेब्यू मैच याद रहेगा। आपको बता दें कि सैम कोंस्टस ने डेब्यू मैच में कमाल की पारी खेलते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस दौरान सैम ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।